प्रिंस चार्ल्स नहीं, PM मोदी के साथ तस्वीर चाहिए थी...जब अंग्रेजों की धरती पर इंडियन वूमन टीम-स्टाफ ने लिया था प्रण
कहते हैं कोई एक चीज, कोई एक बात ही काफी है आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचाने के लिए. सीमा रेखा के पास आकर रुक जाना, जीती हुई बाजी हार जाना और प्रेशर में चोक कर जाने वाली इंडियन वूमन टीम और सपोर्ट स्टाफ 2025 के विश्व कप में तमाम बाधाओं से पार पा लिया है. हालांकि एक वक्त था जब जब इंग्लैंड में प्रिंस चार्ल्स से नहीं मिल पाने के बाद इंडियन टीम ने पूरे सपोर्ट स्टाफ के साथ एक साथ प्रण लिया था कि उन्हें प्रिंस चार्ल्स नहीं बल्कि पीएम मोदी के साथ तस्वीर चाहिए. अब जाकर ये खुलासा हुआ है.
Follow Us:
नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को विश्व कप 2025 के फाइनल में हराकर पहली बार खिताब जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. विश्व चैंपियन खिलाड़ियों से पीएम मोदी की ये मुलाकात सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. दीप्ति शर्मा की टैटू वाली बात हो, या हरमनप्रीत कौर के अपनी जेब में बॉल रखने वाली बात हो या फिर हरलीन देओल के प्रधानमंत्री के ग्लोइंग स्किन का राज पूछने वाली बात हो... हर एक मोमेंट की क्लिपिंग जमकर वायरल हो रही है!
'प्रिंस चार्ल्स नहीं, पीएम मोदी के साथ चाहिए थी तस्वीर'
खिलाड़ियों से बातचीत से इतर कोच अमोल मजूमदार ने इस दौरान ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड में प्रिंस चार्ल्स से मुलाकात की थी, तो प्रोटोकॉल के चलते उस वक्त सपोर्ट स्टाफ उनके साथ तस्वीरें क्लिक नहीं करवा सका. तब सपोर्ट स्टाफ ने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी के साथ तस्वीरें चाहिए.
जब प्रिंस चार्ल्स से नहीं मिल सका था भारतीय सपोर्ट स्टाफ...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच अमोल मजूमदार ने कहा, "हम जून में इंग्लैंड में प्रिंस चार्ल्स से मिले. प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 20 ही सदस्य उनसे मिल सकते थे. ऐसे में सपोर्ट स्टाफ वहां नहीं आ सका. मैंने सपोर्ट स्टाफ से इसके लिए माफी मांगी, तो स्टाफ ने कहा- ठीक है, हमें यह तस्वीर नहीं चाहिए. हमें 4 या 5 नवंबर को पीएम मोदी के साथ तस्वीर चाहिए. आज वही दिन है."
2017 फाइनल हारने के बाद भी PM मोदी से मिली थी वूमन टीम
इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2017 में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. उस समय टीम इंडिया महज 9 रन से इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबला गंवा बैठी थी. इसके बाद पीएम मोदी ने टीम का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें भविष्य में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया था.
पीएम मोदी से मिलकर अच्छा लगा: हरमन प्रीत कौर
इस मुलाकात के बाद अपने मैसेज में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 वर्ल्ड कप के बाद मिलने पर उनकी ओर से साझा की गई बातों के लिए पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनसे दोबारा बात करके बहुत अच्छा लगा.
उन्होंने कहा, "जब हम 2017 में मिले थे, तब हम फाइनल हार गए थे. लेकिन उस समय, आपने हमें बहुत मोटिवेट किया था. आपने हमें बताया था कि जब भी अगला मौका मिले तो कैसे खेलना है और अपना बेस्ट देना है. आज आखिरकार ट्रॉफी जीतने के बाद आपसे दोबारा बात करके बहुत अच्छा लगा."
यह भी पढ़ें
आपको बताते चलें कि भारत ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52 रन से जीत दर्ज करते हुए अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें