हरियाणा विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू, 10131 प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला करेगी जनता

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है ।राज्य में इस बार चुनाव काफ़ी दिलचस्प है। कांग्रेस और बीजेपी ने राज्य में सत्ता में क़ाबिज़ होने के लिए अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला जनता करेगी।

हरियाणा विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू, 10131 प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला करेगी जनता
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है ।राज्य में इस बार चुनाव काफ़ी दिलचस्प है। कांग्रेस और बीजेपी ने राज्य में सत्ता में क़ाबिज़ होने के लिए अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला जनता करेगी। इनमे से 464 उम्मीदवार ऐसे है जो स्वतंत्र रूप से बिना किसी राजनैतिक दल के सहारे चुनावी मैदान में उतरें है। वही राज्य के मतदाताओं की बात करें तो इस बाद 2 करोड़ से ज़्यादा है, इस चुनाव में जनता के बीच डबल इंजन की सरकार के काम को गिनवाकर बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद में है तो वही कांग्रेस भी दमदरी से चुनाव प्रचार करते हुए एक दशक बाद राज्य की सत्ता में वापसी की जुगत में है। इनके अलावा AAP, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं। 

दरअसल, इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस बार काँटे की टक्कर देखी जा रही है, राज्य की 60 विधानसभा सीटें ऐसी है जहाँ इन दोनो के बेच कड़ा मुक़ाबला है। मतदाताओं के अधिकार को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने साफ़तौर पर निर्देश दिए है कि वोटिंग शाम 7 बजे तक होगी लेकिन बूथ पर अगर मतदाताओं की कतार रहेगी तो मतदान जारी रहेगा। वही राज्य में चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी काफ़ी मुस्तैद रखा गया है। केंद्रीय सशस्त्र बलों की 225 कम्पनियों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है और फ्लाइंग स्क्वायड भी तैनात की गई है। इस बार 1031 उम्मीदवारों में 930 पुरुष जबकि 101 महिला उम्मीदवार चुनावी रण में अपनी किशमत आज़मा रही है, वही पिछले विधानसभा चुनाव 2019 की बात करें तो 68.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार चुनाव आयोग ने 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 में 64.80 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

बताते चले कि इस चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए चुनाव मंच से कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों ने एक दूसरे पर ख़ूब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलाया था, जनसभा के मंच से चुनावी राहुल गांधी और बीजेपी के दिग्गजों के बीच ख़ूब ज़ुबानी जंग देखने को मिली थी। अब 8 अक्टूबर को जब इस चुनाव के नतीजे आएँगे तब पता चलेगा की आख़िर जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें