मुख्तार अंसारी इलाके में वोटर संख्या बढ़ी... CM योगी ने मामले को गंभीरता से लिया, दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बीच सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोई घुसपैठिया नहीं रहेगा. गुरुवार को वाराणसी में हुई बैठक में उन्होंने मंडल के सभी 29 विधानसभा क्षेत्रों की SIR प्रक्रिया की समीक्षा की.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश में चल रही मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार यह संदेश दे रहे हैं कि प्रदेश में एक भी घुसपैठिया नहीं रहने दिया जाएगा. इसी क्रम में सीएम योगी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने वाराणसी मंडल के सभी 29 विधानसभा क्षेत्रों में जारी SIR प्रक्रिया की विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बैठक के दौरान मुख्तार अंसारी के प्रभाव वाले गाजीपुर जिले की दो विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटरों की संख्या में अचानक आई बढ़ोतरी का मुद्दा भी सामने आया.
मुख़्तार के गढ़ में बढ़े मुस्लिम मतदाता
समीक्षा बैठक के दौरान गाजीपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम योगी को बताया कि जमानिया और मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या में असामान्य तेजी दर्ज की गई है. उन्होंने आंकड़े रखते हुए कहा कि इन दोनों सीटों पर मतदाता सूची में 7 से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. इस पर मुख्यमंत्री योगी ने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस बदलाव की ओर खींचते हुए कहा कि ऐसे मामलों में पूरी सतर्कता जरूरी है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतदाता सूची में कोई फर्जी नाम शामिल न हो. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर जिले में विधानसभा क्षेत्रवार ऐसी प्रवृत्तियों की बारीकी से जांच की जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के संवेदनशील मामलों में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है.
CM योगी ने दिए निर्देश
सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदाता सूची में न तो किसी पात्र व्यक्ति का नाम छूटना चाहिए और न ही किसी अपात्र व्यक्ति का नाम जुड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि फर्जी वोटरों की पहचान पर कड़ी निगरानी रखी जाए और संदिग्ध नाम दिखने पर तुरंत आपत्ति दर्ज की जाए. सीएम योगी ने यह भी बताया कि मंडल के कई इलाकों में बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल पाए गए हैं, जिनकी जांच आवश्यक है. उन्होंने अनमैपिंग, मृतक मतदाताओं, लंबे समय से गैरहाजिर लोगों और दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं की पहचान पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए.
वाराणसी मंडल के 29 सीटों पर BJP की नजर
गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने विधायकों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (SIR) प्रक्रिया के लिए मिले अतिरिक्त समय का पूरी गंभीरता और प्रभावी तरीके से उपयोग किया जाए. सीएम योगी ने बताया कि वह वाराणसी मंडल के सभी 29 विधानसभा क्षेत्रों की एसआईआर रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित हुए हैं और हर विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों का विस्तृत विवरण भी उनके पास उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि केवल कागजी सुधार करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि जमीन पर वास्तविक प्रगति दिखनी चाहिए. सीएम योगी ने यह भी उल्लेख किया कि मंडल के कुछ क्षेत्रों में बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज मिले हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे नामों की पात्रता संदिग्ध होने पर नियमों के तहत तत्काल आपत्ति दायर की जाए.
फर्जी वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में ना जोड़े
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ के लिए टीमों का गठन किया जाए और वहां एजेंट भेजकर मतदाता सूची की बारीकी से जांच की जाए. उन्होंने कहा कि मिलते-जुलते नाम, वल्दियत और अन्य विवरणों की गहन पड़ताल बेहद जरूरी है, ताकि फर्जी मतदाताओं की पहचान तुरंत हो सके. इसके साथ सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि गणना प्रपत्र जमा होने के बाद दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी, इसलिए इस चरण में विशेष सतर्कता आवश्यक है. उन्होंने शिफ्टेड मतदाताओं से जुड़े डेटा को ध्यानपूर्वक जांचने और संभावित त्रुटियों का पता लगाने पर भी जोर दिया. सीएम योगी ने कहा कि विजेता हों या उपविजेता, सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे इस पूरे अभियान में पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाएं.
घर-घर पहुंचे बीजेपी के कार्यकर्ता
सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बूथ स्तर पर सक्रिय रूप से जाकर घर-घर सत्यापन करें. उन्होंने कहा कि यह पता लगाना बेहद जरूरी है कि किन लोगों ने SIR फॉर्म जमा किए हैं और कौन अभी तक प्रक्रिया से बाहर है, ताकि पुनरीक्षण अभियान का लक्ष्य पूरी तरह हासिल किया जा सके. सीएम योगी ने यह भी जोर देकर कहा कि जनता तक पहुंचकर उन्हें मतदाता सूची से जोड़ना भाजपा की संगठनात्मक ताकत और जिम्मेदारी दोनों है, जिसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पूरा किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की वाराणसी में की गई समीक्षा बैठक ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार मतदाता सूची की पारदर्शिता पर किसी तरह का समझौता नहीं करने वाली है. बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक सतर्कता बढ़ाने के निर्देशों के साथ अब भाजपा संगठन और प्रशासन दोनों पर जिम्मेदारी है कि आगामी चुनाव से पहले मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और त्रुटिरहित तैयार हो सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें