विधानसभा उपचुनाव Result: राजस्थान, जम्मू कश्मीर समेत 7 राज्यों की 8 सीटों पर आएंगे नतीजे, दांव पर धुरंधरों की साख!

जिन सीटों पर उपचुनाव में 80 प्रतिशत मतदान हुए हैं उनमें राजस्थान की अंता सीट और मिजोरम की डाम्पा सीट है. डाम्पा में 82.34 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि अंता में 80.32 प्रतिशत.

Author
14 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:45 AM )
विधानसभा उपचुनाव Result: राजस्थान, जम्मू कश्मीर समेत 7 राज्यों की 8 सीटों पर आएंगे नतीजे, दांव पर धुरंधरों की साख!

बिहार में विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ-साथ उपचुनावों में 7 राज्यों की 8 सीटों के नतीजे भी आज घोषित किए जाएंगे. इन सीटों पर 11 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. यहां दो सीटों पर 80 फीसदी मतदान हुए थे. 

जिन सीटों पर उपचुनाव में 80 प्रतिशत मतदान हुए हैं उनमें राजस्थान की अंता सीट और मिजोरम की डाम्पा सीट है. डाम्पा में 82.34 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि अंता में 80.32 प्रतिशत. इनके अलावा जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, ओडिशा में नुआपाड़ा और पंजाब में तरनतारन में उपचुनाव हुए थे. 

अन्य सीटों पर मतदान प्रतिशत 

  • ओडिशा की नुआपाड़ा में 79.41 प्रतिशत वोटिंग
  • नगरोटा में 75.08 प्रतिशत वोटिंग
  • घाटशिला में 74.63 प्रतिशत वोटिंग
  • तरनतारन में 60.95 प्रतिशत वोटिंग
  • बडगाम में 50.02 प्रतिशत वोटिंग
  • जुबली हिल्स में 48.47 प्रतिशत वोटिंग

उपचुनाव में दांव पर प्रतिष्ठा 

उपचुनावों के नतीजों से राज्य की सरकार पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन प्रतिष्ठा जरूर दांव पर है. वहीं, राजस्थान की अंता ऐसी सीट है जहां उपचुनाव में 15 उम्मीदवार मैदान में थे. BJP के मोरपाल सुमन, कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया के बीच तगड़ा मुकाबला था. 

क्यों खाली हुई अंता सीट? 

अंता विधानसभा सीट BJP विधायक कंवर लाल मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद खाली हुई. उन्हें अयोग्य ठहराया गया और विधायकी चली गई. वहीं, मिजोरम में डाम्पा विधानसभा उपचुनाव जुलाई में MNF के विधायक लालरिंटलुआंगा सैलो के निधन के बाद खाली हो गई थी. वहीं, सितंबर को BJD विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद ओडिशा की नुआपाड़ा सीट खाली हो गई थी. 

नगरोटा सीट की बात करें तो BJP की देवयानी राणा का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार शमीम बेगम और JKNPP के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह से है. देवयानी राणा विधायक देवेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं. उनके निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी. वहीं, घाटशिला में झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन बाद उपचुनाव हुए थे. जहां टक्कर सत्तारूढ़ JMM के सोमेश चंद्र सोरेन और BJP के बाबूलाल सोरेन के बीच है. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें