Advertisement

एक लहंगे की वजह से 20 मिनट तक कानपुर में ही खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों ने कहा जब यूपी-बिहार में लहंगे का जलवा चलता है, तो ट्रेन भी रुक जाती है...

एक लहंगे ने वंदे भारत एक्सप्रेस को रोक दिया। इस वजह से ट्रेन 20 मीनट तक प्लैटफ़ॉर्म पर रुकी रही। मामले प्रकाश में आते ही ट्रेंड करने लगा। कुछ यूजर्स ने लिखा, “जब यूपी-बिहार में लहंगे का जलवा चलता है, तो ट्रेन भी रुक जाती है। वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि रेलवे को ऐसे संभावित खतरों से बचने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए।

18 Mar, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
09:51 AM )
एक लहंगे की वजह से 20 मिनट तक कानपुर में ही खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों ने कहा जब यूपी-बिहार में लहंगे का जलवा चलता है, तो ट्रेन भी रुक जाती है...

भारत में ट्रेनों के लेट होने का मामला कोई नया नहीं है। कभी पटरी पर किसी जानवर के आ जाने से लेट तो कभी तकनीकी ख़राबी के कारण लेट। पर एक ट्रेन किसी लहंगे के कारण रूक गई हो, ऐसा आपने शायद ही सूना होगा। जी, देश की सबसे तेज़ रफ़्तार से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को रफ़्तार उस वक़्त रूक गई जब चालक ने अपने सामने एक लहंगा देखा। ये पूरा मामला कानपुर का है। जब अवरहेड इलेक्ट्रिक वायर यानी की OHE में एक लहंगा फँस गया तो ट्रेन को रोकना पड़ा। जैसे ही ड्राइवर ने इसे देखा तो उसे ट्रेन रोकनी पड़ी। 


क्या है पूरा मामला?

दरअसल नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 10:30 बजे पहुंची थी। कुछ देर बाद ये ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई। पर स्टेशन से करीब एक किलोमीटर आगे शांति नगर क्रॉसिंग के पास ड्राइवर ने देखा कि OHE लाइन के तारों में कोई कपड़ा फंसा हुआ है। इस जगह से धुंआ भी उठ रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। 


कंट्रोल रूम को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, स्टेशन अधीक्षक अवधेश त्रिवेदी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। मौक़े पर पहुँचे रेलवे इलेक्ट्रिक स्टाफ ने देखा कि OHE के तारों में एक लहंगा फंसा हुआ है। संभावना थी की ये किसी घर की छत से उड़कर वहां जा अटका है। दरअसल शांति नगर क्रॉसिंग के आसपास कई ऊंची बिल्डिंग हैं। इन बिल्डिंग में रहने वाले लोग अक्सर कपड़े बाहर सूखने के लिए डालते हैं। हो सकता है कि तेज हवा के कारण ये लहंगा उड़कर सीधे ट्रेन की OHE लाइन में जा फंसा, जिससे ट्रेन को रोकना पड़ा। 


कैसे हटाया गया लहंगा?

रेलवे के इलेक्ट्रिक स्टाफ ने मौक़े पर पहुँचकर OHE लाइन से तुरंत लहंगे को निकाला और फिर वायर की स्थिति की जांच की। इस पूरे कार्य को करने के लिए करीब 20 मिनट लगे। इस प्रक्रिया के बाद जब पूरी तरह से सुनिश्चित कर लिया गया कि कोई और बाधा नहीं है, तब जाकर ट्रेन को आगे रवाना होने की अनुमति दी गई।


CTF ने दी पूरी जानकारी

कानपुर सेंट्रल के CTF आशुतोष सिंह ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि लाइन में कोई कपड़ा फंसा हुआ है और धुआँ उठ रहा है। हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हटाया। यह कपड़ा हवा के कारण उड़कर तारों में फंसा था, जिसे हटाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। 


सोशल मीडिया सेंसेशन बना लहंगा

इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गई। कई लोगों ने इस घटना पर मज़ाकिया तंज कसा तो कई ऐसे भी लोग थे जिन्होंने घटना की गंभीरता को आँकते हुए इसपर जरूरी कदम उठाने की माँग रेलवे प्रशासन से की। यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये है लहंगे की असली पावर, जो वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेन को भी रोक सकता है। कुछ यूजर्स ने लिखा, “जब यूपी-बिहार में लहंगे का जलवा चलता है, तो ट्रेन भी रुक जाती है। वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि रेलवे को ऐसे संभावित खतरों से बचने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए। 

यह भी पढ़ें


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें