वधावन बंदरगाह परियोजना भारत को वैश्विक समुद्री शक्ति बनाएगी: सीएम देवेंद्र फडणवीस

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समुद्री विजन और अमृत काल समुद्री विजन में परिकल्पित बंदरगाह-आधारित विकास मॉडल एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा.

Author
28 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
05:11 AM )
वधावन बंदरगाह परियोजना भारत को वैश्विक समुद्री शक्ति बनाएगी: सीएम देवेंद्र फडणवीस
Image_@Dev_Fadnavis

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को 'इंडिया मैरीटाइम वीक 2025' का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बंदरगाह के निर्माण के साथ, महाराष्ट्र के समुद्री क्षेत्र में अपार अवसर उभर रहे हैं.

अमृत काल समुद्री विजन के अन्तर्गत बन्दरगाहों का होगा निर्माण 

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समुद्री विजन और अमृत काल समुद्री विजन में परिकल्पित बंदरगाह-आधारित विकास मॉडल एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमने अपनी रणनीतिक और समुद्री क्षमताओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है, विशेष रूप से लॉजिस्टिक्स और ब्लॉकचेन क्षेत्रों में. इसे और बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र ने हाल ही में महाराष्ट्र जहाज निर्माण नीति 2025 शुरू की है, जिसका उद्देश्य जहाज निर्माण क्षेत्र में सभी ऑपरेटरों और निवेशकों के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है.

सीएम ने आयोजन की मेजबानी पर सरकार का आभार व्यक्त किया 

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी का अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार का हार्दिक आभार. भारत का सबसे बड़ा वधावन बंदरगाह पूरा होने पर, विश्व के शीर्ष 10 बंदरगाहों में शुमार होगा. यह ऐतिहासिक परियोजना भारत को एक वैश्विक समुद्री शक्ति में बदल देगी और राष्ट्र को वैश्विक व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में मजबूती से एकीकृत करेगी.

महाराष्ट्र जहाज निर्माण नीति 2025 का हुआ शुभारंभ

उन्होंने कहा कि हाल ही में 'महाराष्ट्र जहाज निर्माण नीति 2025' का शुभारंभ किया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समुद्री अमृत काल विजन 2047 के अनुरूप तैयार की गई है. यह मजबूत जहाज निर्माण ढांचा भारत के समुद्री विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा और वैश्विक व घरेलू निवेशकों को आकर्षित करेगा. प्रधानमंत्री मोदी के विजन और भारत सरकार के समर्थन से महाराष्ट्र, भारत के समुद्री पुनरुत्थान का नेतृत्व करता रहेगा.

मुंबई की समृद्ध समुद्री विरासत का प्रतीक

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस सप्ताह को 'भारत का समुद्री क्षण' बताया. उन्होंने बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया, जो हमेशा से मुंबई की समृद्ध समुद्री विरासत का प्रतीक रहा है, अब 'गेटवे ऑफ द वर्ल्ड' बनने के एक बड़े विजन को प्रेरित करेगा. अमित शाह ने आगे कहा कि वधावन बंदरगाह अपने पहले दिन से ही अनंत अवसरों और संभावनाओं के द्वार खोलेगा.

यह भी पढ़ें

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार उपस्थित थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें