देवभूमि बन रही खेलभूमि, हल्द्वानी में एशियाई कैडेट कप तलवारबाजी की शुरुआत, दुनिया के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

इस मौके पर CM धामी ने भारतीय तलवारबाजी संघ और खेल विभाग को खास तौर पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, तलवारबाजी हमारा एक पारंपरिक खेल है, जिसका जिक्र हमारे शास्त्रों में भी मिलता है.

Author
20 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:03 PM )
देवभूमि बन रही खेलभूमि, हल्द्वानी में एशियाई कैडेट कप तलवारबाजी की शुरुआत, दुनिया के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एशियाई कैडेट कप तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है. हल्द्वानी के इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में भारत समेत 17 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 

ये प्रतियोगिता अंडर-17 खिलाड़ियों के बीच है. जो तलवारबाजी में देवभूमि से अपना दमखम दुनिया को दिखा रहे हैं. इस खेल का आयोजन भारतीय तलवारबाजी संघ की ओर से किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. 

तलवारबाजी हमारा पारंपरिक खेल- CM धामी 

इस मौके पर CM धामी ने भारतीय तलवारबाजी संघ और खेल विभाग को खास तौर पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, तलवारबाजी हमारा एक पारंपरिक खेल है, जिसका जिक्र हमारे शास्त्रों में भी मिलता है. 

उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई जैसी महान विभूतियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, फेंसिंग अब धीरे-धीरे वैश्विक पहचान बना रहा है और भारतीय खिलाड़ी भी इसमें अपना परचम लहरा रहे हैं. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से उत्तराखंड का गौरव बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ी है. 

खिलाड़ियों के लिए धामी सरकार की योजनाएं 

उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ खेल भूमि भी बन रही है. CM धामी ने कहा कि, उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है, ताकि उन्हें बेहतर मंच मिल सके. राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी के बाद अब उत्तराखंड को 'खेल भूमि' के रूप में जाना जा रहा है. इसी दिशा में सरकार हल्द्वानी में एक खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज भी बनाने जा रही है. उन्होंने कहा, उत्तराखंड लगातार खेलों में नया आयाम स्थापित कर रहा है. 

तलवारबाजी में कितने खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं? 

यह भी पढ़ें

इस प्रतियोगिता में कुल 190 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिनमें 46 विदेशी और 144 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. विदेशी खिलाड़ियों में 13 महिला और 33 पुरुष खिलाड़ी हैं. इस प्रतियोगिता में मंगोलिया, ईरान, बहरीन, इराक, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मलेशिया, फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड, ब्रुनेई दारुस्सलाम, ऑस्ट्रेलिया, तुर्कमेनिस्तान, लेबनान, ताजिकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता 22 सितंबर तक चलेगी. इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा देते हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें