Advertisement

Uttrakhand के CM Dhami ने खिलाड़ियों के लिए किया बड़ा ऐलान

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ़ हो रही है।

05 Jul, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
10:48 AM )
Uttrakhand के CM Dhami ने खिलाड़ियों के लिए किया बड़ा ऐलान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रदेश की जनता के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं, इसका अंदाज़ा आप इसी से लगाइये कि हर क्षेत्र में विकास दिखाई देता है, व्यवस्था दिखाई देती है, क़ानून का ख़ौफ़ दिखाई देता है।इसी के साथ अधिकारियों में भी प्रदेश की जनता के लिए नरमाहट दिखाई देती है जिसने पूरी देवभूमि को बाक़ी राज्यों से अलग बना दिया है। बात श्रद्धालुओं की हो, आम जनता की हो, विद्यार्थियों की हो या फिर खिलाड़ियों की ही क्यों ना हो ? हर किसी के लिए धामी सरकार और अधिकारी खुलकर मैदान में हैं और कई जगह तो अपनी जान की बाज़ी लगाकर प्रदेशवासियों को सुरक्षित जीवन प्रदान करने में सहायक बन रहे हैं। आपको याद होगा कि वनाग्नि को बुझाने के लिए किस तरह से सीएम धामी के आदेश पर अधिकारी जंगलों में चले गए थे।

सीएम धामी के ऐलान से खिलाड़ियों हुए खुश 

खैर, अब खिलाड़ियों के लिए पुष्कर सिंह धामी ने एक ऐसा फ़ैसला लिया है जिसे सुनकर हर कोई खुश हो गया। दरअसल सीएम धामी ने अत्याधुनिक हॉल और खेल मैदान का निर्माण करने के लिए आदेश दिए हैं। इसी के साथ कई योजनाओं को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं। इसी की जानकारी पुष्कर सिंह धामी ने अपने X पर देते हुए लिखा- सचिवालय में खेल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान राज्य के सभी जनपदों और 50 हजार से अधिक आबादी वाले शहरों में आधुनिक सुविधायुक्त बहुउद्देशीय हॉल एवं खेल मैदान के निर्माण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। 

राज्य में खेलों को तेजी से बढ़ावा देने के लिए संस्थान स्वेच्छा से एक खेल को चुनें और अधिक से अधिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें। बैठक के दौरान ‘मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड’ योजना के तहत ग्राम पंचायतों में स्थापित ‘ओपन जिम’ का क्रियान्वयन प्रभावी रुप से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम धामी के इस फ़ैसले पर सोशल मीडिया यूज़र्स भी ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें