उत्तराखंड की यूथ को मिला बड़ा तोहफा, विशाल खेल स्टेडियम का लोकार्पण

ऊधम सिंह नगर में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने नकल विरोधी कानून और रोजगार को लेकर कहा कि "हमारी सरकार राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई है, जिसके बाद राज्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा रही हैं। हमारी सरकार प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित कर पलायन की समस्या को पूर्णतः समाप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है।"

Author
12 Jan 2025
( Updated: 11 Dec 2025
10:43 AM )
उत्तराखंड की यूथ को मिला बड़ा तोहफा, विशाल खेल स्टेडियम का लोकार्पण
खटीमा के चकरपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्याधुनिक स्टेडियम का लोकार्पण किया।आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए हॉस्टल भी बनाए गए हैं।CM के ड्रिम प्रोजेक्ट में से एक ये स्टेडियम कई मायनों में खास है।

28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। उससे पहले CM धामी ने प्रदेश के युवाओं को इस विशाल स्टेडियम का तोहफा दिया। इस मौके पर धामी ने कहा, "स्टेडियम के लोकार्पण के बाद खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा"

वन चेतना केंद्र स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के तहत मलखंब प्रतियोगिता होगी। CM धामी ने उत्तराखंड के मलखंब खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।वहीं, खिलाड़ियों ने भी उन्हें खेल स्टेडियम की सौगात देने पर थैंक्यू कहा।


खेल स्टेडियम की बड़ी बातें।  

16.15 करोड़ की लागत से तैयार स्टेडियम तैयार। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए हॉस्टल की सुविधाएं। बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी समेत कई खेल होंगे।

खेल स्टेडियम की सौगात देने के बाद CM धामी ने अब खेल विश्वविद्यालय के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड खिलाड़ियों की भूमि है उनके प्रशिक्षण के लिए खेल विश्वविद्यालय की नींव भी जल्द ही रखी जाएगी। बहरहाल CM धामी का ये कदम प्रदेश में ना केवल उत्तराखंड की साख को मजबूती देगा साथ ही खटीमा में विकास की नई इबादत भी लिखेगा। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें