'संवैधानिक निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प...', 'योगी की पाती' में मुख्यमंत्री का नए भारत के निर्माण में जुटने का आह्वान

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम एक भावपूर्ण पत्र लिखा. अपनी 'योगी की पाती' में मुख्यमंत्री ने संविधान के मूल्यों, सुशासन, विकास और गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

Author
26 Jan 2026
( Updated: 26 Jan 2026
10:39 AM )
'संवैधानिक निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प...', 'योगी की पाती' में मुख्यमंत्री का नए भारत के निर्माण में जुटने का आह्वान
Yogi Ki Pati

देश के 77वें गणतंत्र दिवस पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश और देशवासियों के नाम योगी की पाती लिखी है. इसमें उन्होंने युवाओं से देश निर्माण में जुटने का संकल्प लेने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का संकल्प लें. संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करें. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें जिससे राष्ट्र निरंतर उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छुए.

समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण ही संकल्प!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्र की शुरुआत मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों संबोधन के साथ करते हुए कहा, "हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुता का अमूल्य उपहार प्रदान करता है. ये संवैधानिक मूल्य लोकतंत्र की आत्मा हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार इन मूल्यों को केंद्र में रखकर एक ऐसे उत्तर प्रदेश का निर्माण कर रही है जहां अन्नदाताओं के खेत लहलहा रहे हैं, महिलाएं सशक्त होकर आत्मनिर्भर बन रही हैं, युवाओं को शिक्षा, कौशल और रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पूर्ण पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ पहुंच रहा है. आज उत्तर प्रदेश डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी के संविधान की मूल भावना के अनुरूप सुशासन, सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और सर्वांगीण विकास के पथ पर दृढ़ता से अग्रसर है."

सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त समाज के निर्माण के प्रति गंभीर है सरकार: CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ संविधान हमें अपने महान राष्ट्र की लंबी संवैधानिक यात्रा और लोकतंत्र की शक्ति का स्मरण कराता है. लोकतांत्रिक आदर्शों और विविधता में एकता के संवैधानिक मार्गदर्शक मूल्यों को आधार बनाकर हम सशक्त, समृद्ध और विकसित उत्तर प्रदेश की यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं. सरकार पूर्ण संवेदनशीलता के साथ समरस एवं समतामूलक राज्य के निर्माण में जुटी है. हमारी सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक नागरिक स्वयं को सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त अनुभव करे.

सीएम योगी ने किया प्रदेश वासियों से विशेष आह्वान

सीएम योगी ने पत्र में आगे लिखा, "गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मैं विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करते हुए नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज के प्रति 'उत्तरदायित्व' का संकल्प लें. संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करें. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें जिससे राष्ट्र निरंतर उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छुए. आपके परिश्रम, अनुशासन एवं राष्ट्रभावना के साथ हम 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करेंगे. सभी प्रदेशवासियों को 77 वें गणतंत्र दिवस की हृदय से शुभकामनाएं."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें