Advertisement

अमेरिका-ईरान संघर्ष: पाकिस्तान पर फिर भड़के ओवैसी, कहा- क्या इसलिए ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की थी?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. ओवैसी ने ईरान के 3 परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमलों और इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष पर कहा, "क्या पाकिस्तान के जनरल (सेना प्रमुख असीम मुनीर) ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ लंच किया था? आज वे सभी बेनकाब हो गए हैं..."

पहलगाम टेरर अटैक के बाद से ही पाकिस्तान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के निशाने पर है. देश से लेकर विदेशों तक ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर प्रहार किया. अब एक बार फिर पाकिस्तान अवौसी के निशाने पर आ गया है. AIMIM प्रमुख ने ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिकी हमलों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और उन्हें नोबल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश करने वाले पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. 

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ईरान के 3 परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमलों और इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष पर कहा, "क्या पाकिस्तान के जनरल (सेना प्रमुख असीम मुनीर) ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ लंच किया था? आज वे सभी बेनकाब हो गए हैं..."

ओवैसी के निशाने पर आया पाकिस्तान 
दरअसल, 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम की सिफारिश करने वाला है. पाकिस्तान का कहना है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान ट्रंप के कूटनीतिक दखल और मध्यस्थता ने बड़े युद्ध को टालने में मदद की. बता दें कि ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट ट्रंप के व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की मेजबानी के तीन दिन बाद किया गया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप को नामित करने के वादे पर ही मुनीर को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार कई मंचों पर ये दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रुकवाया है. हालांकि, भारत ने बार-बार ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज किया है. इतना ही नहीं भारत ने यह भी साफ किया है कि कि भारतीय सेना के भीषण जवाबी हमले के कारण पाकिस्तान को संघर्ष रोकने के लिए गुहार लगानी पड़ी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →