यूपी के लाल ने अमेरिका में गाड़ा झंडा, सबीह खान बने Apple के COO, खुद CEO टिम कुक ने की तारीफ
भारतीय मूल के सबीह खान को एपल का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया गया है. यह पद उन्हें उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और लंबे अनुभव को देखते हुए दिया गया है. एपल के सीईओ टिम कुक ने सबीह खान की सराहना करते हुए उन्हें कंपनी की सफलता का एक अहम स्तंभ बताया है.
Follow Us:
भारतीय मूल के सबीह खान पिछले तीन दशकों से एपल से जुड़े हुए हैं और अब उन्हें कंपनी में एक अहम पदभार सौंपा गया है. सबीह खान को एपल का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया गया है. यह पद उन्हें उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और लंबे अनुभव को देखते हुए दिया गया है. सबीह खान इस महीने के अंत तक कंपनी में COO का पद संभालेंगे और मौजूदा चीफ ऑपरेशन ऑफिसर जेफ विलियम्स की जगह लेंगे. पिछले 30 सालों से सबीह खान एपल के साथ जुड़े हुए हैं और अभी वह ऑपरेशंस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की भूमिका निभा रहे हैं.
दिलचस्प बात यह है कि सबीह खान का जुड़ाव भारत के उत्तर प्रदेश से है. उनकी पारिवारिक जड़ें इस राज्य में हैं और यहीं से उनके जीवन की शुरुआत हुई थी. अब दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक में इतनी बड़ी जिम्मेदारी पाकर उन्होंने न सिर्फ भारत, बल्कि उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन किया है.
कौन हैं सबीह खान?
सबीह खान का जन्म साल 1966 में यूपी के मुरादाबाद में हुआ था.
जन्म केबाद उनका परिवार पहले सिंगापुर फिर अमेरिका शिफ्ट हो गया.
टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएशन की.
न्यूयॉर्क के रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली.
1990 के दशक से एपल के साथ हैं सबीह खान
भारतीय मूल के सबीह खान ने कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के बल पर टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. आज वे Apple Inc. के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बन चुके हैं, लेकिन उनका सफर 1990 के दशक से शुरू हुआ था.
सबीह खान ने 1995 में GE Plastics में अपने करियर की शुरुआत एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और प्रमुख अकाउंट टेक्नीकल लीडर के रूप में की थी. इसके बाद वे एपल से जुड़ गए और कंपनी में धीरे-धीरे प्रोडक्ट क्वालिटी और सप्लाई चैन मैनेजमेंट जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभालने लगे.
उनकी मेहनत और नेतृत्व कौशल को देखते हुए 2019 में उन्हें एपल का वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस नियुक्त किया गया. इस पद पर रहते हुए उन्होंने एपल के कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को सफलतापूर्वक बाजार में लॉन्च कराया और कंपनी की वैश्विक ऑपरेशनल रणनीति को नए आयाम दिए.
अब बतौर COO, सबीह खान एपल की लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन, निर्माण और उत्पाद गुणवत्ता जैसी प्रमुख जिम्मेदारियों का नेतृत्व करेंगे. उनका यह सफर दुनिया भर के प्रोफेशनल्स के लिए एक प्रेरणा है, खासकर भारत और उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए, जहां से उनकी जड़ें जुड़ी हैं.
यह भी पढ़ें
टिम कुक ने की सबीह खान की तारीफ
एपल के सीईओ टिम कुक ने सबीह खान की सराहना करते हुए उन्हें कंपनी की सफलता का एक अहम स्तंभ बताया है. उन्होंने कहा कि सबीह खान न केवल एपल की सप्लाई चेन को सशक्त बनाने में अग्रणी रहे हैं, बल्कि उन्होंने एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें