‘मां को मरवा दो, हमारे हाथ पैर काट दो’ भड़कीं राजा भैया की बेटी, पुलिस पर उठाए सवाल, CM योगी से की बड़ी गुहार
राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने मां भानवी सिंह पर दर्ज मुकदमें को लेकर मोर्चा खोल दिया है और न केवल पिता बल्कि UP पुलिस की कार्रवाई पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए.
Follow Us:
कुंडा विधायक और यूपी की सियासत के चर्चित चेहरे राजा भैया की जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है. पत्नी भानवी सिंह के संगीन आरोपों और राजा भैया की ओर से पलटवार के बीच इस लड़ाई में उनके बच्चे भी कूद पड़े हैं. बेटी राघवी कुमारी ने चुप्पी तोड़ी है और न केवल पिता पर साजिश के आरोप लगाए बल्कि यूपी पुलिस पर भी सवाल खड़े कर दिए.
भानवी सिंह और राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी पहली बार कैमरे के सामने आईं हैं. उन्होंने मां का बचाव करते हुए पिता पर संगीन आरोप लगाए हैं. राघवी कुमारी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि वह या तो भानवी सिंह और उनके बच्चों को जेल भेज दें या एक ही बार में मरवा दें या फिर फर्जी मुकदमें के जरिए धीरे-धीरें प्रताड़ित करना बंद कर दें. दरअसल, राघवी का ये दर्द भानवी सिंह पर दर्ज नए केस के बाद छलका है.
भानवी सिंह पर दर्ज नया केस क्या है?
दरअसल, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की नेता और कुंडा की पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुणा सिंह ने भानवी सिंह के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें उन्होंने कहा कि, भानवी सिंह ने हमारे नेता अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है. इसके अलावा राघवी ने बताया है कि, एक नया क्रिमिनल केस किसी अनजान अजय सिंह राणा ने कराया है. इस मामले में मेरी मां पर निराधार आरोप लगाकर उन्हें फैजाबाद बुलाया जा रहा है जबकि उनका परिवार कभी वहां गया भी नहीं है.
— Raghavi Kumari (@RaghaviBhadri) September 27, 2025
CM योगी, PM मोदी से लगाई गुहार
वीडियो में राघवी कहती दिखीं कि, हम बहुत त्रस्त होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग कर रहे हैं कि हमें हमारी मां को और हमारी बहन को एक बार में ही मरवा दीजिए, लेकिन इस तरह धीरे-धीरे करके हम लोगों के हाथ पैर मत काटिए. उन्होंने कहा, फर्जी मुकदमे बाजी मां पर सरकार के समर्थन से किया जा रहे हैं, इसकी पीड़ा हम लोग झेल नहीं पाएंगे.
पुलिस पर गंभीर आरोप
राघवी कुमारी ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, मेरी मां भानवी सिंह के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी फर्जी मुकदमे चल रहे हैं. DCP से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया. SHO के पास गए तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया कि ये ऊपर का मामला है. राघवी ने आरोप लगाया कि, इंटरनल सिक्योरिटी ने यूपी पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा है. जबकि यूपी पुलिस हमारी मम्मी को ही परेशान कर रही है. तमाम खतरनाक हथियारों की जानकारी देने के बाद हमारी मम्मी के खिलाफ ही फर्जी मुकदमे चल रहे हैं.
राघवी कुमारी ने किसे पढ़ाया क्षत्रिय धर्म का पाठ?
राजा भैया के नेता और पुलिस के साथ-साथ राघवी कुमारी ने CM योगी की भी तीखे शब्दों में आलोचना की. राघवी ने कहा, मां को उसी UP में बुलाया जा रहा है जहां उनके ऊपर गोली चली है, उन्हें जान का खतरा है. जान से मारने की धमकी भी मिली है. उन्होंने कहा, यह सब CM योगी की सरकार और संरक्षण में हो रहा है. राघवी ने क्षत्रिय धर्म
का पाठ पढ़ाते हुए कहा, क्षत्रिय धर्म हमें ये नहीं सिखाता है. सेंटर से जांच के आर्डर लेने के बाद योगी सरकार और यूपी पुलिस मम्मी को चुप कराने के लिए उनके ऊपर फर्जी मुकदमें लगाकर उन्हें वही बुला रही है. राघवी ने कहा कि यह लोग मम्मी को बहुत आराम से मार देंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कंट्रोल कर लेंगे और हम मम्मी के लिए न्याय मांगते रह जाएंगे. ये सब CM योगी के संज्ञान में ही नहीं बल्कि उनके समर्थन और संरक्षण में किया जा रहा है.
कौन है अजय राणा?
राघवी कुमार ने वीडियो में जिस अजय राणा की FIR का जिक्र किया है वो कौन हैं और राजा भैया का उनसे क्या कनेक्शन है ये भी जान लेते हैं. राणा अजय सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं और मौजूदा वक्त में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव हैं. करणी सेना के यूपी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उनकी FIR के बाद भानवी सिंह को 2 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं.
राघवी के आरोपों पर अजय राणा ने क्या कहा?
वहीं, भानवी सिंह पर FIR दर्ज करवाने के मामले में अजय राणा की भी सफाई आई. उनका कहना है कि भानवी कई दिनों से राजा भैया पर आक्रामक थी. वह राजनीतिक मंशा से राजा भैया पर अनर्गल और निराधार आरोप लगा रही हैं उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही थीं. इसलिए राजा भैया के समर्थक कोर्ट पहुंचे और भानवी सिंह को नोटिस भिजवाया. वहीं, राजा भैया की बेटी राघवी के आरोपों पर अजय राणा ने कहा, फैजाबाद की जानकारी भानवी सिंह को है नहीं हैं तो वह गूगल की मदद से भी यहां पहुंच सकती हैं.
क्या है भानवी सिंह और राजा भैया के बीच नया विवाद?
दरअसल, कुछ दिन पहले भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सनसनी फैला दी थी. उन्होंने राजा भैया पर घर में हथियारों का जखीरा रखने के गंभीर आरोप भी लगाए. भानवी ने हथियारों की फोटो भी पोस्ट की. साथ-साथ PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के और CM योगी से मामले में जांच की मांग की. भानवी सिेंह ने अपराध और अवैध संबंधों के आरोप भी लगाए.
राजा भैया के बेटों ने मां के खिलाफ खोला मोर्चा
भानवी सिंह के आरोपों के बाद राजा भैया के दोनों बेटों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मां भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने भानवी सिंह पर पिता को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया. बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने कोर्ट में उन्होंने (भानवी सिंह) कहीं 50 करोड़ रुपये तो कहीं उसके ऊपर से 100 करोड़ रुपये एक मुश्त मांगे हैं साथ ही 25 लाख रूपसे प्रति महीने अलग से मांगे हैं. बड़े बेटे के साथ-साथ छोटे बेटे ब्रिजराज ने भी मां को गलत ठहराया. ब्रिजराज ने सोशल मीडिया पर लिखा, जब उनकी दादी अस्पताल में भर्ती थीं और हार्ट अटैक के बाद उनकी सर्जरी हुई थी, तब मां परिवार की इज्जत को सड़क पर उछाल रही थीं. ब्रिजराज ने तो ये तक दावा कर दिया कि, पिता के बाद मां भानवी का अगला टारगेट दोनों बेटे हो सकते हैं.
बेटे के आरोप पर मां भानवी ने क्या कहा?
दोनों के खूनी रिश्तों के बीच जंग छिड़ी हुई है. बेटों के आरोप पर भानवी सिंह ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, प्रिय बेटा बड़कू, पूत कपूत सुने हैं, लेकिन माता सुनी न कुमाता, मुझे यह भरोसा नहीं हो रहा है कि वाकई में मेरा कोई बेटा ‘कपूत’ भी हो सकता है.
राजा भैया और भानवी सिंह के बीच तलाक की नौबत क्यों आई?
राजा भैया और भानवी सिंह की शादी साल 1995 में हुई थी. साल 2022 में राजा भैया ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. उन्होंने भानवी के खिलाफ मानसिक क्रूरता का आरोप लगाया था. जबकि भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. हालांकि एक इंटरव्यू में भानवी सिंह ने कहा था कि वह राजा भैया को तलाक नहीं देंगी. इसके बाद मामला कोर्ट में ही चल रहा है. दोनों कई सालों से अलग रह रहे हैं. दोनों के चार बच्चे भी हैं. दोनों बेटियां मां भानवी के साथ रहती हैं जबकि बेटे पिता के साथ रहते हैं.
यह भी पढ़ें
भानवी सिंह बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. राजनीतिक लड़ाई में अनबीटेबल रहने वाले UP के कुंडा से बाहुबली विधायक राजा भैया की घरेलू कलह थमने का नाम नहीं ले रही. अब दोनों के बीच का ये मामला परिवार का न रहकर UP पुलिस और सरकार तक आ गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें