CM योगी की मुरीद हुईं मायावती, मंच से यूपी सरकार की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- हम उनके आभारी
UP की योगी सरकार और पूर्व समाजवादी सरकार में क्या फर्क था. ये महारैली में मायावती ने समझा दिया. साथ-साथ जनता को बड़ा संदेश भी दिया. BSP चीफ ने मंच से सीएम योगी की खुलकर तारीफ की.
Follow Us:
बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने लखनऊ में 9 साल बाद एक बार फिर हुंकार भरी है. उन्होंने बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर राजधानी में महारैली की. BSP की इस महारैली को शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. कांशीराम के स्मारक से मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की.
UP की योगी सरकार और पूर्व समाजवादी सरकार में क्या फर्क था. ये महारैली में मायावती ने समझा दिया. साथ-साथ जनता को बड़ा संदेश भी दिया. BSP चीफ ने मंच से सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा, ‘हम वर्तमान सरकार के आभारी हैं योगी सरकार ने स्मारक स्थलों के रखरखाव के लिए टिकट से मिली राशि का सही इस्तेमाल किया.’
सपा को बताया दोगला, योगी का आभार
BSP सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, योगी सरकार ने अंबेडकर पार्क में आने वाले लोगों से मिले टिकटों का पैसा सपा सरकार की तरह दबाकर नहीं रखा. BSP की अपील पर पार्क की मरम्मत पर पूरा खर्च किया गया. जबकि पार्क के रखरखाव पर सपा सरकार ने कोई खर्च नहीं किया.
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, अब जब वे सत्ता से बाहर हैं, तो मीडिया पर खबर छपवा रहे थे कि कांशीराम के नाम पर संगोष्ठी करेंगे. जब वे सरकार में रहते थे, तब उन्हें कुछ याद नहीं आता. जैसे ही सपा पावर में आई, नाम बदल दिया. कांशीराम के नाम पर कॉलेज और संस्थानों के नाम रखे, योजनाएं शुरू कीं, लेकिन सपा ने बदल दिया. ये उनका दोगला चरित्र नहीं तो क्या है? जब ये सत्ता में नहीं रहते, तो इन्हें पीडीए याद आता है. ऐसे दोगले लोगों से सावधान रहना जरूरी है. जैसे ही कुर्सी इनके हाथ से जाती है, ये खुद को सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा ठेकेदार बताने लगते हैं. जनता अब इनके दोहरे और स्वार्थी रवैये को अच्छी तरह समझ चुकी है.
चंद्रशेखर आजाद पर साधा निशाना
इस महारैली में मायावती ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर बिना नाम लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा, BSP के वोट काटने के लिए स्वार्थी और बिकाऊ किस्म के लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा. ऐसी बिकाऊ पार्टियों को अपना एक भी वोट नहीं देना है. इसके साथ ही मायावती ने आजम खान के BSP जॉइन करने की अटकलों पर भी पहली बार जवाब दिया. BSP चीफ ने कहा- मैं ऐसे किसी से छिपकर नहीं मिलती, जब भी मिलती हूं, खुले में मिलती हूं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement