13 सेकेंड में ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग, कासगंज में भयंकर बवाल…दो समुदायों के बीच हिंसा में किसका हाथ?
कासगंज में मामूली सी बात पर दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. पहले ईंट-पत्थर और फिर गोलियों से बात हुई. सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव से बाजार में दहशत फैल गया. लोग दुकानों के सटर गिराकर जान बचाकर भागने लगे.
Follow Us:
यूपी के कासगंज में मामूली सी बात को लेकर दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. पत्थर चले, लाठी-डंडे चले और जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए.
मामला कासगंज के सोरों इलाके का है. जब भाई दूज वाले ठेले और कार की जरा सी टक्कर में हिंदू-मुस्लिम के बीच टकराव हो गया. जानकारी के यहां बाजार में कार बैक करते समय ठेले से टक्कर हो गई, जिसके बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए. पहले ईंट-पत्थर और फिर गोलियों से बात हुई. सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव से बाजार में दहशत फैल गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कासगंज डीएम प्रणय सिंह और एसपी अंकिता शर्मा पहुंचे. इलाके में हाई अलर्ट जारी किया. दूसरे दिन भी तनाव बना रहा. जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया. घटनास्थल पर ड्रोन से भी नजर रखी गई.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
बताया जा रहा है सोरों के लहरा रोड में रिजवान अहमद का बेटा मुकीश अहमद मार्केट में खड़ी कार को बैक कर रहा था. चूंकि भाई दूज का समय था तो मार्केट में अच्छी खासी भीड़ भी थी. इसी दौरान मुकीश की कार की टक्कर चाट-पकौड़ी का ठेला लगाने वाले मनोज के ठेले से टकरा गई. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. वहां मौजूद लोगों ने भी मामले को शांत करवाया. इसके बाद मुकीश ने थाने पहुंचकर मनोज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. विवाद कार खड़ी करने को लेकर भी बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, जब मुकीश वापस बाजार पहुंचा तो वहां मनोज और उसके साथियों से उसकी फिर बहस हुई. देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई. मौके पर भारी भीड़ जुट गई. ईंट पत्थर और फिर दोनों ओर के लोगों ने राइफल निकाल लिए. बीच बाजार गोलीबार से लोग सहम गए, दुकान बंद कर वहां से भागने लगे. पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही हालात बेकाबू हो गए थे. बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामले को कंट्रोल किया. वहीं, गोलीबारी में 6 लोग घायल हो गए जिसमें मुकीश भी शामिल है. जबकि रियाज नाम के शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है.
कासगंज की घटना पर पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले पर कासगंज के ASP सुशील कुमार ने बताया कि, दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर ये विवाद हुआ था. 2 समुदाय आमने-सामने आ गए थे. इस विवाद में फायरिंग की घटना भी सामने आई है. केस दर्ज कर लिया गया है. अभी तक 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कई लोगों से पूछताछ जारी है. रिवॉल्वर और राइफल बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें
वहीं, हिंदू पक्ष का दावा है कि गोली पहले रियाज अहमद की ओर से चलाई गई थी. वहीं, मुस्लिम पक्ष का कहना है कि भीड़ रियाज की जान लेने पर उतर आई थी. आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच पूरे बवाल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक खून खराबा हो चुका था. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि, गोली नहीं चलती तो लोग जान ले लेते. फिलहाल कासगंज में हालात काबू में हैं हालांकि एहतियातन पुलिस की टीम इलाके में मुस्तैद है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें