'अब 75 जनपदों के 75 तरह के व्यंजन बनेंगे प्रदेश की नई पहचान', उत्तर प्रदेश दिवस पर CM योगी बोले- आत्मनिर्भर भारत को नई ताकत दे रहा यूपी, PM का जताया आभार
यूपी दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेशवासियों के नाम चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी की विकास यात्रा की जमकर तारीफ की है. इस पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है.
Follow Us:
यूपी ने अपनी स्थापना के 76 वसंत पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में लखनऊ में आयोजित महोत्सव में सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश की विकास गाथा पर विस्तार से बात की. सीएम ने इस दौरान पीएम मोदी का संदेश भी पढ़ा.
सीएम ने ये भी कहा कि मंच पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि इससे पहले मैं मैं अपनी बात रखूं, उससे पहले, जिनके यशस्वी मार्गदर्शन में आज पूरा देश वैश्विक मंच पर अपनी एक नई पहचान बना रहा है. पिछले 11 वर्षों में हमने भारत की बदलती हुई तस्वीर को देखा है, एक नए भारत का दर्शन किया है. ऐसे नए भारत के शिल्पी, आदरणीय प्रधानमंत्री जी का एक संदेश उत्तर प्रदेश के लिए इस अवसर पर हमें उपलब्ध हुआ है. यह हमारा सौभाग्य है कि आज मुझे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संदेश को प्रदेश की जनता-जनार्दन के सामने यहाँ व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हो रहा है. मैं इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
सीएम योगी ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का पत्र पढ़ा और कहा, प्रधानमंत्री जी ने लिखा है कि आज 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है. मैं सभी यूपी वासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की हृदय से शुभकामनाएँ देता हूँ. मैं काशी का सांसद हूं और यूपी के लोगों ने मुझे चुनकर लोकसभा भेजा है, इसलिए यह दिन मेरे लिए और भी विशेष हो जाता है. यूपी के लोगों से मुझे जो प्रेम और आत्मीयता मिली है, वह मेरे लिए एक बहुत बड़ी पूंजी है.
यूपी की मिट्टी में है कुछ खास: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की मिट्टी में कुछ खास है. उत्तर प्रदेश ने हमेशा अपने सामर्थ्य से, अपनी प्रतिभा से देश के विकास को गति दी है. मुझे खुशी है कि हमारा उत्तर प्रदेश आज “विकास भी और विरासत भी” के मंत्र का उत्तम उदाहरण बन रहा है. यूपी में प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या है, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा-वृंदावन है, और इसी भूमि पर सारनाथ से भगवान बुद्ध का ज्ञान विश्व को प्राप्त हुआ था. उत्तर प्रदेश में ही अनादि काशी भी है और पवित्र प्रयागराज भी है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, काशी में काशी विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण, महाकुंभ का आयोजन और अभी चल रहा माघ मेला, ये सभी यूपी के सांस्कृतिक सामर्थ्य को दर्शाते हैं. यह सामर्थ्य यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाओं को साकार कर रहा है.
उत्तर प्रदेश झांसी और मेरठ से लेकर काकोरी तक स्वतंत्रता आंदोलन की उर्वर भूमि भी रहा है. इस प्रांत की मिट्टी को रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, बेगम हजरत महल, मंगल पांडे, राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आज़ाद और अशफ़ाक़ उल्ला ख़ान जैसी महान विभूतियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि बनने का गौरव प्राप्त है. मध्यकाल में राजा महाराजा सुहेलदेव ने आक्रमणकारियों के आतंक का अंत किया था. इतिहास राजा बिजली पासी के शौर्य का भी साक्षी रहा है. ऐसी महान प्रेरक गाथाओं को साथ लेकर उत्तर प्रदेश के लोगों ने अपने श्रम, सामर्थ्य और निष्ठा से राज्य की एक अलग पहचान बनाई है.
वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर यूपी: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी की विकास गाथा और आर्थिक स्तर पर मजबूती की भी बात कि और कहा कि "यूपी की विकास आज उत्तर प्रदेश तेज़ी से एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. एक समय ऐसा भी था जब दशकों तक परियोजनाओं के लंबित रहने के कारण आम लोगों के मन में व्यवस्था के प्रति अविश्वास पैदा हो गया था. लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पुराने प्रोजेक्ट भी पूरे हो रहे हैं और नई परियोजनाएँ भी तेज़ी से पूरी की जा रही हैं. इसमें केंद्रीय स्तर पर होने वाली प्रगति बैठकों की भी अहम भूमिका रही है."
'21 हवाई अड्डों वाला प्रदेश बनने की राह पर उत्तर प्रदेश'
इतना ही नहीं सीएम योगी ने पीएम मोदी की चिट्ठी को पढ़ते हुए बताया कि कैसे पीएम ने यूपी में लगतार हो रहे पुल, पुलिया, एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट्स का निर्माण हो रहा है. उन्होंने (PM) कहा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बाद अब गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी के विकास को नई रफ्तार देने जा रहा है. उत्तर प्रदेश जल्द ही 21 हवाई अड्डों वाला प्रदेश बनने की राह पर है और देश में सबसे आगे खड़ा है. लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या जैसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दुनिया के लिए हमारे द्वार खोल रहे हैं. जेवर का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शीघ्र ही लाखों यात्रियों की उम्मीदों को उड़ान देगा.
आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल दे रहा UP: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अपने विशाल जनसामर्थ्य के साथ आज यूपी आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल दे रहा है. उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में एमएसएमई, लघु और कुटीर उद्योग हैं. बनारसी साड़ियाँ हों, भदोही के कालीन हों, कन्नौज के इत्र हों या मुरादाबाद के पीतल के बर्तन यूपी के हर जिले की अपनी शक्ति है.
पीएम मोदी ने यूपी की “एक जनपद एक उत्पाद” अभियान की तारीफ
उन्होंने आगे कहा कि “एक जनपद एक उत्पाद” अभियान ने यूपी के लाखों लघु उद्योगों को सशक्त किया है. इसके साथ ही सेमीकंडक्टर चिप, ब्रह्मोस मिसाइल और डिफेंस कॉरिडोर के जरिए यूपी विकसित होते भारत का प्रतिबिंब बनकर उभर रहा है. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में यूपी के नंबर-वन होने पर हमें गर्व है.
लॉ एंड ऑर्डर के मोर्चे पर एग्जांपल बना यूपी: PM मोदी
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश आज मजबूत कानून व्यवस्था का भी एक उदाहरण बन चुका है. नए कीर्तिमानों के साथ राज्य ने जनसेवा और लोककल्याणकारी नीतियों को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाकर भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है. गरीबों के लिए रिकॉर्ड संख्या में बने नए घरों से लेकर बेहतर जीवन के लिए उन तक पहुंच रही सुविधाएं अंत्योदय के प्रति भारतीय जनता पार्टी के समर्पण को दर्शाती हैं. मुझे याद है कि मैंने गरीब महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने वाली उज्ज्वला योजना को यूपी के बलिया से शुरू किया था. आज उज्ज्वला योजना गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण का पर्याय बन चुकी है.
‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के पावन अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का प्रेरणादायी संदेश... pic.twitter.com/kwfn2Kbzbz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2026
हर पैरामीटर पर यूपी को नंबर-वन बनाने का संकल्प लेना होगा: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज का यह दिन यूपी के हर नागरिक के लिए संकल्प का भी अवसर है. यूपी के सभी निवासियों को विकास के हर पैरामीटर पर यूपी को नंबर-वन बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा. हम संकल्प लें कि यूपी को आत्मनिर्भर भारत अभियान, मैन्युफैक्चरिंग मिशन और ग्रीन एनर्जी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बनाएँगे. जनसंख्या की दृष्टि से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है. जब हम सामूहिक शक्ति के साथ विकास के निर्धारित लक्ष्य लेकर चलेंगे, तो यूपी की प्रगति से देश के विकास को भी गति मिलेगी.
प्रधानमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश के अंत में कहा कि मैं एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य और प्रदेशवासियों के समर्पण को नमन करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ. विकसित उत्तर प्रदेश का यह संकल्प दिन-प्रतिदिन विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की ऊर्जा बनेगा.
'उत्तर प्रदेश दिवस' के पावन अवसर पर आत्मीय एवं प्रेरणादायी शुभकामनाओं के लिए आपका हृदय से आभार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी... pic.twitter.com/s4wJeU9diK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2026
वहीं प्रधानमंत्री के इस शुभकामना संदेश वाली चिट्ठी पर सीएम योगी ने हृदय से आभार व्यक्त किया.
“एक जनपद एक उत्पाद” अभियान बना यूपी की एक नई ताकत: सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि हमें याद है कि वर्ष 2018 में जब उत्तर प्रदेश ने पहली बार अपनी स्थापना दिवस का आयोजन किया था, तब प्रदेश के माननीय राज्यपाल आदरणीय राम नाइक जी थे. आदरणीय प्रधानमंत्री जी और आदरणीय गृह मंत्री जी उस समय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उनकी प्रेरणा से हमने परंपरागत उद्यमों को “एक जनपद एक उत्पाद” के रूप में आगे बढ़ाया. आज यह आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की एक नई ताकत बन चुका है और आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान दे रहा है.
'एक जनपद-एक व्यंजन' योजना,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2026
75 जनपदों में 75 प्रकार की भोजन सामग्री अब उत्तर प्रदेश की नई ताकत बनेगी... pic.twitter.com/2rKqZUbAt9
“वन डिस्ट्रिक्ट वन कुज़ीन” से मिलेगी यूपी को वैश्विक पहचान: CM
उन्होंने आगे कहा कि गृह एवं सहकारिता मंत्री जी के कर-कमलों से “वन डिस्ट्रिक्ट वन कुज़ीन”, यानी “एक जनपद एक व्यंजन” योजना लागू की गई है. 75 जनपदों में 75 प्रकार के भोजन अब उत्तर प्रदेश की नई पहचान बनेंगे. हाइजीनयुक्त, मिलेट और श्रीअन्न से बनी खाद्य सामग्री लोगों को उपलब्ध होगी. स्थानीय उत्पादों को जियो-टैग कर वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी. पैकेजिंग, ब्रांडिंग और डिजाइनिंग के माध्यम से इन्हें देश-विदेश की माँग के अनुरूप एक्सपोर्ट किया जाएगा. यह अवसर अब हर व्यंजन के लिए उत्तर प्रदेश में उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए “सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट ज़ोन” योजना का शुभारंभ किया जा रहा है. प्रत्येक जनपद में लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में युवाओं की योग्यता और क्षमता के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के अवसर सृजित किए जाएँगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें