‘इलाज के लिए दिल्ली में भटकने की जरूरत नहीं…’ वर्ल्ड क्लास यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन पर बोले CM योगी
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यशोदा मेडिसिटी केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर की नई परिभाषा है. उन्होंने कहा कि इस संस्थान के जरिए न केवल एनसीआर बल्कि पूरे UP के नागरिकों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी.
Follow Us:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अत्याधुनिक हॉस्पिटल यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. उन्होंने इस अस्पताल को UP में निवेश की बड़ी पहल करार दिया.
इस बड़े मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, उत्तर प्रदेश अब स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं की दिशा में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. गाजियाबाद में स्थापित यशोदा मेडिसिटी इसका सशक्त उदाहरण है.
‘UP में तैयार हो रहा वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर’
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, यशोदा मेडिसिटी केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर की नई परिभाषा है. उन्होंने कहा कि इस संस्थान के जरिए न केवल एनसीआर बल्कि पूरे UP के नागरिकों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी.
गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी खुलने से UP के लोगों को बडी राहत मिली है. यह प्रदेश में हेल्थकेयर सिस्टम की ओर बड़ा कदम है. CM योगी ने कहा, प्रदेश के लोगों को अब दिल्ली में महंगे इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं, क्योंकि गाजियाबाद में ही वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर उपलब्ध हो गया है.
सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं से लैस यशोदा मेडिसिटी
डॉ.पीएन अरोड़ा ने अपनी मां के नाम पर इस अस्पताल को तैयार किया है. जहां नारी शक्ति को सम्मान देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसका उद्घाटन किया. उनके योगदान पर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, साल 2022 में जब UP में थर्ड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी. उस समय डॉक्टर पीएन अरोड़ा ने इन्वेस्ट यूपी के साथ MOU किया था. इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विशेष रूप से कैंसर के इलाज की भी अत्याधुनिक सुविधा है. जिसके लिए लोगों को विदेश जाना पड़ता है.
CM योगी ने कहा, तब यह विश्वास नहीं होता था कि इतनी जल्दी यह संभव होगा, लेकिन डॉक्टर पीएन. अरोड़ा, डॉक्टर उपासना अरोड़ा और उनकी पूरी टीम ने महज 3 साल में इसे साकार कर दिखाया. यह इन्वेस्टमेंट भी है और 5 हजार से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार का माध्यम भी है. इस अस्पताल में डॉक्टर, पैरामेडिक्स, नर्सिंग स्टाफ और अन्य हेल्थकेयर से जुड़े हजारों कर्मचारी हैं.
UP बन रहा निवेश का हब
पिछले 8 सालों में UP ने विकास और निवेश की मिसाल पेश की है. उद्योग से लेकर हेल्थ सेक्टर में योगी आदित्यनाथ की पहल ने लोगों को सहूलिय दी है. यशोदा मेडिसिटी की शुरुआत पर CM योगी ने कहा, 3 वर्षों में यह जो काम हुआ है वह UP के बदलते निवेश माहौल और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की शक्ति को दर्शाता है.
हम लोगों ने उत्तर प्रदेश में 42 नए मेडिकल कॉलेज बनाए हैं... pic.twitter.com/cim6x20glV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 26, 2025
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 11 वर्षों में हेल्थ सेक्टर में ऐतिहासिक सुधार किए हैं. UP ने भी इस दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. राज्य में अब तक 42 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं. जबकि दो एम्स (गोरखपुर और रायबरेली) सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं.
CM योगी ने बताई ‘डबल इंजन’ सरकार की ताकत
CM योगी ने कहा, डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिले और हेल्थकेयर में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित हो. CM योगी ने भारतीय दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय मनीषा कहती है कि “शरीरं माध्यमं खलु धर्मसाधनम्,” यानी जीवन के सभी उद्देश्यों की पूर्ति एक स्वस्थ शरीर से ही संभव है.
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि यशोदा मेडिसिटी इसी भावना को मूर्त रूप देती है. यहां कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो अब तक केवल विकसित देशों में ही मिलती थीं. CM योगी ने कहा, यशोदा मेडिसिटी जैसे प्रोजेक्ट न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि रोजगार और विश्वास का नया अध्याय भी लिख रहे हैं. यह अस्पताल उत्तर प्रदेश की उस नई सोच का प्रतीक है, जो स्वास्थ्य, निवेश और सेवा को एक सूत्र में जोड़ती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें