Advertisement

CM योगी की सुरक्षा में बड़ा बदलाव… हटाए गए NSG कमांडो, अब कैसी है सिक्योरिटी? जानें

CM योगी की सिक्योरिटी हमेशा हाई अलर्ट पर रहती है. उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं. उनकी सुरक्षा में ये बड़ा बदलाव केंद्र सरकार के एक फैसले के बाद किया गया है.

08 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:00 AM )
CM योगी की सुरक्षा में बड़ा बदलाव… हटाए गए NSG कमांडो, अब कैसी है सिक्योरिटी? जानें

जितने बड़के नेता उतनी ही बड़की सिक्योरिटी. आखिर मामला नेताजी की सुरक्षा का जो है. नेता जहां-जहां जाते हैं अपनी सुरक्षा में बड़ा लाव लश्कर साथ लेकर जाते हैं. माननीयों का सुरक्षा घेरा अक्सर चर्चा में रहता है. इसी तरह देश के सबसे बड़े सूबे UP के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सिक्योरिटी अचानक चर्चा में आ गई है. हाल ही में उनके सुरक्षा बेड़े में बड़ा बदलाव किया गया है. 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा से NSG कमांडो हटा दिए गए हैं. उनकी सुरक्षा अब NSG के ब्लैक कमांडो नहीं बल्कि CRPF के जवान करेंगे. CM योगी की सुरक्षा में ये बड़ा बदलाव केंद्र सरकार के फैसले के बाद किया गया है. साल 2024 में केंद्र सरकार ने फैसला किया था कि NSG यानी ब्लैक कैट कमांडो अब VIP सिक्योरिटी का हिस्सा नहीं रहेंगे. इनकी जगह CRPF की स्पेशल सिक्योरिटी विंग को कमान दी गई थी. 

NSG कमांडो को हटाने की क्या है वजह? 

दरअसल, NSG को VIP सिक्योरिटी से हटाने के पीछे बताया गया कि NSG एक स्पेशल ऑपरेशन फोर्स है. जिसका काम आतंक, हाई रिस्क रेस्क्यू ऑपरेशन, एयर ऑपरेशन और बड़े खतरे वाले मिशन को अंजाम देना होता है. इसी के तहत CM योगी की सुरक्षा से भी NSG कमांडो हटाए गए हैं.

अब कैसी है CM योगी की सिक्योरिटी? 

CM योगी की सिक्योरिटी हमेशा हाई अलर्ट पर रहती है. उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. NSG कमांडो हटाए जाने के बाद भी CM योगी Z+ कैटेगरी सिक्योरिटी में हैं. Z+ कैटेगरी देश का दूसरी सबसे मजबूत सुरक्षा लेयर है. CM योगी की सुरक्षा में CRPF के कमांडो, UP पुलिस और स्पेशल इंटेलिजेंस टीम रहती हैं. इसके अलावा उनके आने-जाने से पहले एडवांस सिक्योरिटी चेक (ASL) भी होता है. इसका जिम्मा पहले NSG के कंधे पर था अब ये काम CRPF कर रही है. 

CRPF की सुरक्षा टीम में कौन-कौन? 

CRPF के पास VIP प्रोटेक्शन के लिए पहले 6 बटालियन थीं. बाद में इसमें एक और बटालियन जोड़ी गई. इसलिए NSG को VIP सुरक्षा से हटा दिया गया ताकि वह देश की रक्षा से जुड़े बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे सके. 

हापुड़ में हुई थी CM योगी की सुरक्षा में चूक 

यह भी पढ़ें

कुछ दिन पहले ही CM योगी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. जब वह हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंचे थे. CM योगी यहां कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान पूजा स्थल तक कुछ संदिग्ध लोग पहुंच गए. इनमें से कुछ लोग खुद को पत्रकार बता रहे थे. लाइव कवरेज का बहाना बनाकर ये लोग सुरक्षा घेरे को तोड़ने में कामयाब हो गए. इस घटना ने UP में सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल खड़े कर दिए थे. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें