Advertisement

यूपी उपचुनाव: सपा सांसद ने कर दिया बड़ा ख़ुलासा, जानिए कौन करेगा सपा-कांग्रेस के बीच सीट का बंटवारा

मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों ने मुद्दों के आधार पर परिवर्तन का मन बना लिया है। उपचुनाव में हमें अच्छा परिणाम मिलने वाला है।

06 Oct, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
02:27 PM )
यूपी उपचुनाव: सपा सांसद ने कर दिया बड़ा ख़ुलासा, जानिए कौन करेगा सपा-कांग्रेस के बीच सीट का बंटवारा
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सियासी दलों के बीच अब जुबानी जंग भी तेज होते हुए दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने भी चुनावी तैयारी को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव में सकारात्मक नतीजे सामने आने के बाद एक बार फिर उपचुनाव में सपा, कांग्रेस से गठबंधन के साथ इस चुनावी रण में हिस्सा लेगी। वहीं अब सीट बंटवारे को लेकर भी लगातार सवाल उठने जा रहे हैं कि सपा और कांग्रेस में इन सीटों पर कैसे सामंजस्य से बैठेगा। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों ने मुद्दों के आधार पर परिवर्तन का मन बना लिया है। उपचुनाव में हमें अच्छा परिणाम मिलने वाला है। 


दरअसल उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरे तरीके से सक्रिय नजर आ रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद हर सीट को लेकर समीक्षा कर रहे हैं और पार्टी के पदाधिकारी को विधानसभा क्षेत्र में डटे रहने का आदेश दे रहे हैं। वही पार्टी की सांसद डिंपल यादव से जब सपा - कांग्रेस के बीच उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने इस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे कि किस पार्टी के हिस्से में कौन सी सीट आएगी। उन्होंने अयोध्या को लेकर कहा कि अयोध्या में जनता ने सपा को जिताने का काम किया है। ऐसे में मुझे लगता है कि अब जनता धर्म को राजनीति से दूर रखते हुए आम मुद्दों पर परिवर्तन चाहती हैं। 


डिंपल यादव का सरकार पर बड़ा आरोप

सरकार पर आरोप लगाते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के महिला सुरक्षा और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। राज्य में कानून का इकबाल खो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा समाज के निचले तबके के लोगो पर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश का शासन और प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा उसे सरकार जेल के सलाखों के पीछे डाल देती है। इसके आगे उन्होंने यह भी कहा कि " मैं समझती हूं कि भाजपा सरकार को आरक्षण, बेरोजगारी और नौकरियों की बात करनी चाहिए। 10 साल बीजेपी को सरकार में आए हो गए लेकिन युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही है। हम जातिगत जनगणना कि जो बात करते आ रहे हैं। मैं समझती हूं कि अब उस पर मुहर लगाने का काम करना चाहिए।"


डिप्टी सीएम केशव ने अयोध्या में जीत का दावा

लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक कार्यक्रम में कहा कि अयोध्या की हार की टीस मुझे भी है लेकिन अब अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट चाहे जिसे मिले लेकिन जीत बीजेपी की होगी। सपा पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा "सपा इन दिनों के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। जब आंख खुलेगी तो हकीकत कुछ और दिखेगा। सपा इस प्रदेश के लिए खतरा बन चुकी है। ऐसे में मैं जनता से इसे समाप्तवादी पार्टी बनाने की अपील करता हूं।"

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर,सिसामऊ,मझवां और फूलपुर सीट में उपचुनाव होने है। उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव आयोग जल्द ही इसको लेकर चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है। यही वजह है कि एक तरफ जहां सपा लोकसभा चुनाव के नतीजे जैसा प्रदर्शन दोहराना चाहती है तो वही दूसरी तरफ बीजेपी फिर से अपनी मजबूत स्थिति को वापिस पाने के लिए लगी हुई है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें