बहराइच में फिर जागा खूंखार भेड़िया… 8 घंटे में दो बच्चों को बनाया निवाला, कई गांवों में दहशत
बहराइच में खूंखार भेड़िए से लोग दहशत में हैं. शाम होते ही बच्चों को घरों के अंदर कैद कर दिया जाता है. 3 महीने में भेड़ियों के झुंड ने 9 बच्चों समेत 10 लोगों को मार डाला है.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश का बहराइच (Bahraich) जिला एक बार फिर खूंखार भेड़िए को लेकर चर्चा में है. यहां के कई गांवों में भेड़िया लोगों का अपना निवाला बना चुका है. ताजा मामला मल्लहनपुरवा गांव का है जहां 8 घंटे के भीतर भेड़िए ने 2 बच्चों की जान ले ली.
पहली घटना 28 नवंबर शाम की है जब मल्लहनपुरवा गांव में पांच साल का बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी समय दो आदमखोर भेड़िए उसे घर से उठा ले गए. स्थानीय लोगों ने देखा तो भेड़िए की ओर दौड़े, लाठी डंडे लेकर पीछे भागे लेकिन तब तक खूंखार भेड़िए बच्चे को शिकार बना चुके थे. 500 मीटर की दूरी पर बच्चा लहूलुहान हालत में मिला. लोगों ने देखा तो दोनों हथेलियां और पंजे भेड़िये खा चुके थे. बच्चे को लखनऊ ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
10 महीने की बच्ची को घर मेें घुसकर उठाया
वहीं, दूसरी घटना मल्लहनपुरवा गांव से 70 किलोमीटर दूर खोरिया सफीक गांव में की है. तारीख वही 28 नंवबर जब भेड़िया 10 महीने की बच्ची को मां के पास से उठाकर ले गया. उस समय मां नींद में थी. भेड़िए के कदमों से महिला की नींद खुली तो उसने चीख पुकार मचाई. लोग भेड़िए के पीछे दौड़े लेकिन वह बच्ची को दूर ले जा चुका था. करीब दो घंटे की तलाश के बाद बच्ची का शव 800 मीटर दूर खेत में मिला. बच्ची का शव बुरी तरह से नोंचा गया था.
CM योगी के निर्देश पर भेड़िए को मारने का आदेश
बहराइच में खूंखार भेड़िए से लोग दहशत में हैं. शाम होते ही बच्चों को घरों के अंदर कैद कर दिया जाता है. 3 महीने में भेड़ियों के झुंड ने 9 बच्चों समेत 10 लोगों को मार डाला है. जबकि 30 से ज्यादा लोगों को जख्मी किया है. वहीं, भेड़िए के गंभीर हमलों को देखते हुए CM योगी आदित्यनाथ खुद बहराइच गए. पीड़ित लोगों से मुलाकात की. स्थानीय अधिकारियों से बात की और खूंखार भेड़िए को मारने के आदेश जारी किए. अब तक 4 भेड़ियों को मारा गया है. इसके बावजूद भेड़िए का आतंक कायम है. इससे पहले साल 2024 में भी बहराइच में भेड़िए के आंतक से लोग खौफ में थे. उस समय आदमखोर भेड़िए ने अकेले महसी तहसील के कई गांवों में 9 बच्चों को अपना शिकार बनाया था. जबकि 25 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. कई महीनों के अभियान के बाद खूंखार भेड़िए को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ेें- सिर्फ 17 हजार में AK-47... कैसे म्यांमार से बिहार पहुंचता है बाहुबलियों का 'फेवरेट' हथियार, NIA ने खोले राज
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें