Advertisement

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के ऑफर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया पलटवार

तेजस्वी यादव ने राजद अध्यक्ष के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हुए कहा कि आप लोग पूछते रहते हैं, वह इस कारण बोल दिए होंगे। इधर, जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का भी कहना है कि हम लोग एनडीए में हैं।

02 Jan, 2025
( Updated: 02 Jan, 2025
10:59 PM )
आरजेडी प्रमुख लालू यादव के ऑफर पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया पलटवार
बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी समय हो लेकिन इससे पहले राज्य की राजनीति की गर्माहट ऐसी है कि दिल्ली तक चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है। दरअसल ये सारी चर्चा आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने के खुले ऑफर दिए जाने के बाद शुरू हुई है। हालांकि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद अध्यक्ष के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हुए कहा कि आप लोग पूछते रहते हैं, वह इस कारण बोल दिए होंगे। इधर, जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का भी कहना है कि हम लोग एनडीए में हैं। 


दरअसल, राजद के अध्यक्ष ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हम माफ कर देंगे। उनके साथ मिलकर एक बार फिर से काम करेंगे। लालू यादव के इस बयान को लेकर प्रदेश की सियासत में चर्चा का बाजार गर्म है। इस बीच, जब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से इस बयान को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, "आप लोग पूछते रहते हैं, इस कारण आप लोगो को ठंडा (शांत) करने के लिए बोल दिए होंगे।"


उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा था कि नीतीश कुमार के लिए राजद और महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं।इधर, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से जब लालू यादव के बयान के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "लालू यादव क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं, यह लालू यादव से पूछिए। हमलोग एनडीए में हैं और मजबूती के साथ हैं।" तेजस्वी यादव के इस साल सरकार बनाने के बयान पर भड़कते हुए ललन सिंह ने कहा कि कौन क्या बोलता है, इसपर प्रतिक्रिया देते रहें। बोलने की आजादी है और जब आजादी है तो कुछ भी बोलते रहें।


बताते चले कि बिहार के राजनितकम विश्लेशकों की माने तो लालू यादव की कोई बात ख़ासतौर से बिहार की राजनीति में हल्के में नहीं लिया जा सकता। नीतीश कुमार जिस तरह से गठबंधन बदलते रहे है। उसको जानते हुए अगर ऐसा कुछ हुआ भी तो कोई ताज्जुब करने वाली बात नहीं होगी। बहरहाल विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार के अलग-अलग इलाक़ों का दौरा कर प्रदेश सरकार पर हमला कर रहे है वही दूसरी तरफ़ नितिश कुमार भी यात्रा के ज़रिए बिहार सरकार के काम को जनता के बीच ले जाने की लगातार कोशिश कर रहे है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें