ट्रंप की 'सीक्रेट टॉक' लीक... मैक्रों के कान में फुसफुसा रहे थे अमेरिकी राष्ट्रपति, लेकिन माइक रह गया ऑन... पूरी दुनिया ने सुन ली वो वाली बात
Trump Leaked Video: वाशिंगटन में आयोजित एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक बैठक से ठीक पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का माइक गलती से ऑन रह गया, जिससे उनकी एक निजी बातचीत रिकॉर्ड हो गई और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बैठक शुरू होने से पहले ट्रंप फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कान में पुतिन को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वो वायरल हो गया और वो बात पूरी दुनिया ने सुन ली.
Follow Us:
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के स्थायी समाधान और सीजफायर लागू करने के उद्देश्य से अमेरिका में इन दिनों वार्ताओं का दौर जारी है. बीते 5 दिन के अंदर 2 हाई प्रोफाइल बैठकें हो चुकी हैं. युद्ध की समाप्ति पर समझौता करने के लिए पहले 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मीटिंग हुई थी. इस बैठक के बाद वाशिंगटन में अमेरिका-यूक्रेन के राष्ट्रपतियों और यूरोपीय नेताओं के बीच सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसकी खूब चर्चा हो भी रही है, इसके अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इसी बीच जेलेंस्की-ट्रंप के बीच हुई बातचीत के वक्त कुछा ऐसा हुआ जो जमकर वायरल हो रहा है. इसे ट्रंप के प्लान यूक्रेन के लीक के तौर पर देखा जा रहा है.
दरअसल वाशिंगटन में परसूइंग पीस मीटिंग के औपचारिक रूप से शुरू होने से पहले एक अनौपचारिक बातचीत में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का माइक गलती से ऑन रह गया, जिससे उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कान में पुतिन को लेकर जो बात फुसफुसाई, वह रिकॉर्ड हो गई. यह अनजाने में हुआ खुलासा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बैठक की शुरुआत से पहले ट्रंप ने राष्ट्रपति मैक्रों से कुछ व्यक्तिगत अंदाज़ में कहा, लेकिन माइक चालू रह जाने के कारण वह टिप्पणी सार्वजनिक हो गई. ट्रंप के शब्दों ने बैठक में मौजूद लोगों को भी चौंका दिया, और अब यह वीडियो चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है.
पीस समिट में कौन-कौन शामिल हुआ?
व्हाइट हाउस में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ यूरोप के सात प्रमुख नेता शामिल हुए. इस उच्चस्तरीय बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो के महासचिव मार्क रूट मौजूद थे. यह बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध के बदलते हालात और सुरक्षा सहयोग को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
वायरल वीडियो में क्या है, ट्रंप ने क्या बोला जो वायरल हो गया?
यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक शुरू होने से ठीक पहले एक दिलचस्प घटना सामने आई, जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक साथ खड़े थे. इसी दौरान ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक निजी टिप्पणी मैक्रों के कान में फुसफुसाई, जो गलती से चालू माइक में रिकॉर्ड हो गई. ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है, वह (पुतिन) कोई समझौता करना चाहते हैं. वह यह डील मेरे साथ करना चाहते हैं. क्या आप इसका मतलब समझते हैं? यह सुनने में अजीब लग रहा है, है ना?" ट्रंप की यह टिप्पणी न केवल वहां मौजूद नेताओं को चौंका गई, बल्कि इसका वीडियो सामने आने के बाद अब यह बयान सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो को RT.Com नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है.
जेलेंस्की ने किया ट्रंप और यूरोपीय नेताओं का धन्यवाद
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उन सभी यूरोपीय नेताओं को धन्यवाद दिया है, जो सोमवार को रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का समाधान निकालने के लिए वाशिंगटन पहुंचे थे.
'I think he wants to make a deal, you understand? As crazy as it sounds'
— RT (@RT_com) August 18, 2025
Trump caught talking on hot mic BEFORE 'official' meeting with European leaders pic.twitter.com/rA3AoiMz8V
जेलेंस्की ने मंगलवार को सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज वाशिंगटन में महत्वपूर्ण वार्ता हुई. हमने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. यह एक लंबी और विस्तृत बातचीत थी, जिसमें युद्ध की स्थिति और शांति स्थापित करने के हमारे कदमों पर चर्चा शामिल थी. यूरोपीय नेताओं और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ भी कई बैठकें हुईं."
उन्होंने लिखा, "हमने सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, युद्ध समाप्त करने की दिशा में एक प्रारंभिक बिंदु. हम इन गारंटियों का समर्थन करने और उनका हिस्सा बनने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सराहना करते हैं. आज हमारे बच्चों की वापसी और रूस द्वारा बंदी बनाए गए युद्धबंदियों और नागरिकों की रिहाई पर बहुत ध्यान दिया गया. हम इस पर काम करने के लिए सहमत हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने नेताओं के स्तर पर एक बैठक का भी समर्थन किया. संवेदनशील मुद्दों को सुलझाने के लिए ऐसी बैठक आवश्यक है."
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप को निमंत्रण के लिए और आज की हमारी बैठक के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी नेताओं का भी धन्यवाद करता हूं, जो आज हमारे साथ थे- इमैनुएल मैक्रों, कीर स्टारमर, फ्रेडरिक मर्ज, जियोर्जिया मेलोनी, अलेक्जेंडर स्टब, उर्सुला वॉन डेर लेयेन, मार्क रूटे. आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जो यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच सच्ची एकता का प्रदर्शन था. नेता व्यक्तिगत रूप से यूक्रेन का समर्थन करने और उन सभी बातों पर चर्चा करने आए, जो हमें वास्तविक शांति, एक विश्वसनीय सुरक्षा ढांचे के करीब लाएंगी, जो यूक्रेन और पूरे यूरोप की रक्षा करेगी. हम अपना काम जारी रखते हैं, उन सभी सहयोगियों के साथ समन्वय करते हैं, जो इस युद्ध को गरिमा के साथ समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हू, जो मदद कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें
यूक्रेन-रूस युद्ध की समाप्ति पर समझौता करने के लिए 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद वाशिंगटन में अमेरिका-यूक्रेन के राष्ट्रपतियों और यूरोपीय नेताओं के बीच सोमवार को हुई बैठक अहम है. बैठक के बाद युद्ध के समाधान का रास्ता निकल सकता है. ट्रंप ने जेलेंस्की और पुतिन के बीच अगली बैठक कराने की तैयारियों की बात की है, जिसके बाद अमेरिका-रूस-यूक्रेन में त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें