'ट्रंप पगला गए हैं...', चंद्रशेखर आजाद का अमेरिकी राष्ट्रपति पर तीखा वार, कहा- मोदी ने उन्हें सम्मान दिया, बदले में मिला धोखा
अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने पर नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "ट्रंप पागल हो गए हैं, वह भारत के दोस्त नहीं हैं. प्रधानमंत्री ने उन्हें सम्मान दिया, लेकिन उन्होंने बार-बार हमारा अपमान किया और अमेरिका ने हमें पीठ पीछे छुरा घोंपा." चंद्रशेखर ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान युद्धविराम में ट्रंप की मध्यस्थता को भारत को नीचा दिखाने की साजिश बताया.
Follow Us:
भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी संबंधों में अचानक आई तल्खी ने राजनीतिक हलकों में एक नई बहस छेड़ दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा ने भारत में चिंता की लहर पैदा कर दी है. इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के नगीना से आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है.
सांसद चंद्रशेखर ने साफ शब्दों में कहा कि ट्रंप का यह रवैया न केवल भारत विरोधी है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सम्मान की भी अनदेखी है, जो उन्होंने अमेरिका और ट्रंप को देने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप पागल हो गए हैं. वह किसी भी तरह से हमारे दोस्त नहीं हैं. उन्होंने कई बार भारत का अपमान किया है."
अमेरिका पर लगातार धोखा देने का आरोप
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अमेरिका ने बार-बार भारत को धोखा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका पाकिस्तान का खुलकर समर्थन कर रहा है और भारत सरकार का निरंतर अपमान कर रहा है. उन्होंने खास तौर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया, जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि युद्धविराम उनकी मध्यस्थता की वजह से हुआ. "ट्रंप बार-बार कहते रहे कि सीजफायर हमने कराया है. जबकि हकीकत यह है कि हमारी सेना और सरकार ने रणनीतिक ढंग से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. ट्रंप ने सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस मामले में दखल दिया."
पाकिस्तान पर अमेरिकी प्रेम पर सवाल
नगीना सांसद ने अमेरिका के पाकिस्तान प्रेम पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "ट्रंप पाकिस्तान पर प्यार लुटा रहे हैं. अमेरिका एक तरफ तो भारत से व्यापार कर मुनाफा कमा रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान को आर्थिक मदद दे रहा है." चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि अमेरिका पाकिस्तान को हीरो की तरह पेश करने की कोशिश कर रहा है, जो भारत के लिए एक सीधा अपमान है. चंद्रशेखर आजाद ने ट्रंप की भारत की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणियों को लेकर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अमेरिका को भारत की आर्थिक नीतियों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है. "हमारी सरकार किस तरह मेहनत कर रही है, यह हमें पता है. ट्रंप को हमारे घरेलू मामलों में बोलने का कोई हक नहीं है. हमारी नीतियां हमारी जरूरतों के अनुसार हैं. अमेरिका की सोच और दिशा अलग है."
संसद में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग
इस पूरे मामले पर चंद्रशेखर ने संसद में केंद्र सरकार से मांग की है कि ट्रंप की टिप्पणियों और भारत विरोधी रुख के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाए. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी इस प्रस्ताव का पूरा समर्थन करेगी. "जब तक हम अमेरिका को स्पष्ट संदेश नहीं देंगे कि भारत आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेगा, तब तक इस तरह की बयानबाजियां चलती रहेंगी. हमारी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement