Advertisement

परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन... KBC में दिखी भारतीय सेना में नारी शक्ति की ताकत, कर्नल सोफिया समेत तीनों अधिकारियों ने किया अलग अंदाज में सैल्यूट, क्या है इसका मतलब?

कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुँचीं तीनों सेनाओं की महिला अधिकारी. कर्नल सोफिया कुरैशी समेत सभी ने किया सलाम… लेकिन हैरानी की बात यह रही कि हर किसी की सैल्यूट अलग थी? आखिर इसके पीछे क्या है सेना की परंपरा का राज?

Author
17 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:45 PM )
परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन... KBC में दिखी भारतीय सेना में नारी शक्ति की ताकत, कर्नल सोफिया समेत तीनों अधिकारियों ने किया अलग अंदाज में सैल्यूट, क्या है इसका मतलब?
कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर इस बार एक खास एपिसोड दिखाया गया, जिसमें भारतीय सेना (Army), वायुसेना (Air Force) और नौसेना (Navy) की महिला अधिकारियों ने शिरकत की. इनमें लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी सबसे प्रमुख रहीं, जो भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने किसी कंटिंजेंट की कमान गणतंत्र दिवस परेड में संभाली थी.
 
KBC के सेट पर तीनों सेनाओं की मौजूदगी
 
एपिसोड में तीनों सेनाओं से आईं महिला अधिकारियों ने अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने सेना के अनुशासन, चुनौतियों और गौरवशाली पलों के बारे में भी बताया. इस दौरान मंच पर भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की वर्दी की शान एक साथ देखने को मिली.
 
क्यों अलग-अलग तरीके से किया सैल्यूट?
 
शो के दौरान जब अधिकारियों ने सैल्यूट किया तो सभी ने अलग-अलग अंदाज़ में सलामी दी. इसका कारण है कि तीनों सेनाओं में सैल्यूट करने का तरीका अलग-अलग होता है.
  • आर्मी (Army) – हथेली बाहर की ओर रखते हुए माथे तक हाथ लाकर सैल्यूट किया जाता है.
  • एयरफोर्स (Air Force) – हाथ को थोड़े कोण पर रखते हुए हथेली बाहर की ओर करके सैल्यूट किया जाता है.
  • नेवी (Navy) – हथेली को नीचे की ओर रखते हुए माथे तक लाकर सलामी दी जाती है.
इन परंपराओं के पीछे प्रत्येक सेना की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर जुड़ी हुई है.
 
अमिताभ बच्चन का अनोखा था रिएक्शन
 
अमिताभ बच्चन ने तीनों अधिकारियों के सैल्यूट करने के अलग-अलग तरीकों को देखकर आश्चर्य जताया और कहा कि आम लोगों के लिए यह जानना वाकई दिलचस्प है कि सलामी की शैली भी सेना के हिसाब से बदलती है. उन्होंने महिला अधिकारियों की बहादुरी और समर्पण को सलाम किया.
 
सेना में महिलाओं की बढ़ती भूमिका
 
एपिसोड में यह भी दिखाया गया कि आज भारतीय सेनाओं में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और अन्य अधिकारियों ने कहा कि अब महिलाएं न केवल सपोर्ट रोल में हैं बल्कि फ्रंटलाइन पर भी जिम्मेदारियाँ निभा रही हैं.
 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें