Advertisement

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, कोहरे के साथ बढ़ेगी मुश्किल; IMD ने तापमान का जारी किया अनुमान

दिल्ली इन दिनों खतरनाक प्रदूषण की चपेट में है. रविवार को औसत AQI 391 तक पहुंच गया, वजीरपुर और विवेक विहार में 450 पार, जिससे हवा स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक हो गई. शनिवार की तुलना में 24 घंटे में AQI में 21 अंकों की बढ़ोतरी हुई.

24 Nov, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
08:35 AM )
दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, कोहरे के साथ बढ़ेगी मुश्किल; IMD ने तापमान का जारी किया अनुमान
Delhi Weather

Delhi Weather: देश की राजधानी इन दिनों खतरनाक प्रदूषण की गिरफ्त में है. बीते कई दिनों से हवा का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है और रविवार को स्थिति बेहद चिंताजनक रूप लेती दिखाई दी. हवा की रफ्तार कम होने से वातावरण में मौजूद ज़हरीले कण नीचे जम गए, जिसके कारण औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 391 तक पहुंच गया. वजीरपुर और विवेक विहार जैसे इलाकों में यह स्तर 450 के पार रिकॉर्ड किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक माना जाता है.

AQI में हो रही बढ़ोतरी

रविवार से पहले शनिवार को एयक्यूआई (AQI) 370 दर्ज किया गया था. यानी केवल 24 घंटे में हवा और जहरीली हो गई और प्रदूषण में 21 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई. विशेषज्ञों की मानें तो हवा में मौजूद पीएम-10 और पीएम-2.5 कणों की मात्रा सामान्य से साढ़े तीन गुना अधिक हो चुकी है. मानक के अनुसार पीएम-10 का स्तर 100 और पीएम-2.5 का स्तर 60 से कम होना चाहिए ताकि हवा स्वास्थ्यकारी मानी जाए. लेकिन रविवार दोपहर तीन बजे दिल्ली-एनसीआर में पीएम-10 का औसत स्तर 373.3 और पीएम-2.5 का स्तर 215.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया. यह स्थिति बताती है कि राजधानी की हवा गंभीर श्रेणी में प्रवेश कर चुकी है.

कोहरे की हो गई शुरुआत

प्रदूषण के बीच मौसम भी करवट ले रहा है. उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है. रविवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से राजधानी में कोहरे की शुरुआत होगी. अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 09 से 11 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. कोहरा बढ़ने पर प्रदूषक कण और नीचे जम सकते हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

पर्यटन पर प्रदूषण का सीधा असर

दिल्ली की जहरीली हवा का असर अब पर्यटन पर भी स्पष्ट नजर आने लगा है. लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा और सफदरजंग मकबरे जैसे मशहूर ऐतिहासिक स्थलों पर सैलानियों की संख्या में अचानक भारी गिरावट आई है. एएसआई के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में पर्यटकों की संख्या में 20 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है. खासकर विदेशी पर्यटक दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं.

10 हजार गाड़ियों की एंट्री पर रोक

टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर भी प्रदूषण की मार पड़ी है. जहां पर्यटक नहीं पहुंच रहे, वहीं टूरिस्ट वाहनों की मांग में 70 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा ग्रैप-3 लागू होने के बाद बीएस-4 वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट के अनुसार, रोजाना अन्य राज्यों से आने वाली 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां अब दिल्ली नहीं पहुंच पा रही हैं. इससे ट्रांसपोर्टर्स की आमदनी पर सीधा असर पड़ा है.

कोहरा और प्रदूषण की दोहरी मार

यह भी पढ़ें

दिल्ली फिलहाल दोहरी चुनौती से जूझ रही है. एक तरफ जहरीली हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन चुकी है और दूसरी तरफ बढ़ता कोहरा हालात को और पेचीदा कर सकता है. मौसम विभाग की चेतावनी और प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. सरकार की ओर से भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल राहत के आसार कम ही नजर आ रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें