Advertisement

उत्तराखंड में मूसलाधार ने आशियाना उजड़ा... अपनों की तलाश में लोग, CM धामी भी हुए भावुक

चमोली के थराली में बादल फटने के बाद कई गांव प्रभावित हो गए. आसपास के 15 किलोमीटर के इलाके में भारी तबाही मची है. कहीं, मकान गिर गए. तो कहीं भारी मलबा मकानों में घुस गया तो कहीं मलबे में दबने से लोगों की मौत हो गई. इस सैलाबी सितम से चमोली के लोग दहशत में हैं.

25 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
04:55 AM )
उत्तराखंड में मूसलाधार ने आशियाना उजड़ा... अपनों की तलाश में लोग, CM धामी भी हुए भावुक

22 अगस्त शुक्रवार की रात चमोली के लोगों के लिए काली रात बन गई. जहां कुदरत की एक करवट ने पहाड़ों के सुंदर नज़ारे को मंजर में बदल दिया. लोग रात को हंसते खेलते सोए थे लेकिन सुबह होने से पहले उनके चारों ओर तबाही मच गई. उत्तराखंड के धराली के बाद चमोली में बादल फटने से देवभूमि कराह उठी. देखिए इस आसमानी आफ़त के दो दिन बाद लोग वापस पटरी पर लाने की ज़द्दोजहद कर रहे हैं.

चमोली के थराली में बादल फटने के बाद कई गांव प्रभावित हो गए. आसपास के 15 किलोमीटर के इलाके में भारी तबाही मची है. कहीं, मकान गिर गए तो कहीं भारी मलबा मकानों में घुस गया तो कहीं मलबे में दबने से लोगों की मौत हो गई. इस सैलाबी सितम से चमोली के लोग दहशत में हैं. इस हादसे में अभी तक दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हैं तो कुछ लापता हैं कुदरत के इस क़हर में 40 से ज़्यादा दुकानें और 20 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे 90 से अधिक परिवारों के 400 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

CM धामी ने किया दौरा 

इस मलबे ने थराली लोअर बाजार, कोटडीप, राड़ीबगड़ और चेपड़ों बाजारों को भारी नुकसान पहुंचाया. इस आपदा में थराली के SDM पंकज भट्ट का आवास भी मलबे में दब गया. हालांकि SDM और उनकी टीम समये रहते सुरक्षित ठिकानों में पहुंच गए थे. इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थराली पहुंचे और आपदा प्रभावित इलाक़ों का दौरा किया. साथ ही पीड़ितों से मुलाक़ात की धामी रिलीफ़ कैंप भी पहुंचे जहां उन्होंने लोगों के लिए व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. इस दौरान एक शख़्स सीएम धामी के सामने फूट-फूटकर रोने लगा. धामी ने उसे सांत्वना देते हुए मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान आपदा प्रभावितों से मिलने के बाद सीएम ने उन्हें राहत राशि के चेक भी दिए.  इस दौरान थराली के लोगों ने CM धामी से ऊपर के गाँवों का रास्ता जल्द से जल्द खुलवाने की अपील की. CM धामी ने लोगों को आश्वस्त किया कि रास्ते खोलने का काम तेज़ी से जारी है. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि पूरी सुरक्षा के साथ रास्तों में फिर से संचालन हो सके. डीएम संदीप तिवारी का कहना है कि धीरे धीरे जनजीवन पटरी पर वापस लौट रहा है…कई इलाक़ों में बिजली बहाल की गई है और रास्ते खोलने का काम भी तेज़ी से जारी है.

दरअसल, 22 अगस्त को शाम से ही चमोली के थराली में जोरदार बारिश शुरू हो गई थी. लगातार बारिश से नदियां पहले से ही उफान पर थी कि देर रात बादल फटने से जलसैलाब के साथ मलबा आ गया, इससे पहले 5 अगस्त को धराली में बादल फटा था, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई और 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे. CM धामी तब भी धराली में तीन दिन तक लगातार दौरा कर प्रभावित जगहों का जायज़ा ले रहे थे साथ ही साथ बचाव कार्य की खुद मॉनिटरिंग भी की. इससे CM धामी ने साफ़ संदेश दिया कि, उत्तराखंड सरकार मुश्किल से मुश्किल समय में उत्तराखंड वासियों के साथ खड़ी है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें