डॉक्टर को चीरने और फाड़ने की धमकी ,कौन है मौलाना जो किसी से नहीं डर रहा
हाल ही में बंगाल में एक डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के मामले को लेकर देश भर के डॉक्टर जूनियर डॉक्टर्स के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बीच, डॉक्टरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है। हालांकि, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली के जग प्रकाश चंद्र हॉस्पिटल में एक मौलाना डॉक्टर्स को खुलेआम धमकी दे रहा है। वीडियो में मौलाना दवा और इंजेक्शन ना देने को लेकर डॉक्टर्स को गंभीर धमकी दे रहा है, और कह रहा है कि वह उन्हें फाड़ देगा। यह स्थिति डॉक्टरों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न उठाती है।
Follow Us:
बंगाल में डॉक्टर के साथ दरिंदगी का मामला अभी थमा नहीं है ,देश के सभी डॉक्टर जूनियर डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे है ।वही अब डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है, लेकिन सवाल ये है की इस टीम के गठित होने के बाद क्या हमारे डॉक्टर्स सुरक्षित होंगे ? क्यों की एक वीडियो देश की राजधानी दिल्ली से वायरल हो रहा है ,जिसमे एक मौलाना खुलेआम डॉक्टर्स को हॉस्पिटल में धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है । जिसमे दवाई और इंजेक्शन ना देने को लेकर मौलाना खुलेआम कह रहा है तुझे फाड़ दूंगा तुझे चीर दूंगा ,तू हॉस्पिटल में बैठा है वरना कसम खुदा की फाड़ देता और वीडियो बना जा जिसे बताना है बता ,कर रिकॉर्डिंग खुला कर जहां भेजना है भेज ,ये मामला दिल्ली के जग प्रकाश चंद्र हॉस्पिटल का है ।
मौलाना दे रहा खुलेआम मारने की धमकी
वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस मौलाना पर भड़क रहे है एक यूजर ने लिखा अभी सुप्रीम कोर्ट डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है और एक टास्क फोर्स बनाने का आदेश दिया और यह मौलाना जग प्रवेश चंद अस्पताल दिल्ली में डॉक्टर को कह रहा है ।तुझे फाड़ दूंगा तुझे चीर दूंगा इस मौलाना को गंभीर धाराओं में केस दर्ज करो ।एक दूसरे यूजर ने लिखा Doctors की सुरक्षा बहुत ज़रूरी है ,एक और ने लिखा इसे तुरंत गिरफ्तार करो।
मौलाना के वीडियो को देखकर एक बात तो साफ़ है डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए कानून लाया जाए क्यों की धरती पर दूसरे भगवान हम डॉक्टर्स को बोलते है ।ऐसे में मौलाना का वीडियो देख मन में गुस्सा है की ऐसे मौलानाओं को पुलिस को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शना चाहिए ।क्योंकी ऐसे ही लोगों की वजह से आज देश में डॉक्टर्स सुरक्षित नहीं है ।बंगाल में हुए जूनियर Doctors के साथ दरिंदगी के बाद सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है और Task Force का गठन करते हुए 14 दिनों में रिपोर्ट कोर्ट को सौंपनी है, जिसमे देश के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ -साथ अस्पतालों में बुनियादी विकास, सामाजिक कार्यकर्ताओं की तैनाती और अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी की स्थापना जैसे कई मामलों पर फोकस किया जाएगा ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement