Advertisement

भारत के साथ आया यह मुस्लिम देश... पाकिस्तान के 'इस्लामिक कार्ड' को कर दिया रिजेक्ट

एक इस्लामिक देश ने पाकिस्तान को झटका देते हुए भारत का साथ दिया है. दरअसल पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे के संयुक्त राष्ट्र में होने का हवाला देकर ऑपरेशन सिंदूर के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने की मांग कर रहा था. जिसे इस देश ने अस्वीकार कर दिया.

04 Jun, 2025
( Updated: 05 Jun, 2025
12:08 PM )
भारत के साथ आया यह मुस्लिम देश... पाकिस्तान के 'इस्लामिक कार्ड' को कर दिया रिजेक्ट

पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे का हवाला देकर ऑपरेशन सिंदूर के सभी कार्यक्रमों को रद्द करने की मांग कर रहा था. जिसे मलेशिया की सरकार ने अस्वीकार कर दिया. सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि लेशिया ने भारत विरोधी पाकिस्तान के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया. इसके साथ ही साथ संजय झा के नेतृत्व वाले नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंजूल को सभी 10 प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति दे दी थी.

धार्मिक आधार पर सहानुभूति बटोरने की कोशिश करते हुए पाकिस्तानी दूतावास ने कहा कि, ‘हम इस्लामिक देश हैं. आप भी इस्लामिक देश हैं. भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बात न मानें, उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दें.’ लेकिन मलेशियाई प्रशासन ने तटस्थ रुख अपनाते हुए पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया और सभी कार्यक्रमों को आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की. 
मलेशिया ने मंगलवार को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर भारत के रुख से अवगत कराने के लिए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद करते किया और शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. भारतीय उच्चायोग ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में पोस्ट में कहा कि संजय झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मलेशिया की संसद के प्रतिनिधि सदन के अध्यक्ष (दीवान राक्यत) वाईबी तन दातो (डॉ.) जोहरी बिन अब्दुल से मुलाकात की और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति के बारे में जानकारी दी.

उच्चायोग ने बताया कि ‘प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में मलेशियाई सांसदों से सहयोग मांगा. अध्यक्ष ने शांति के लिए मलेशिया की प्रतिबद्धता को दोहराया और आतंकवाद से निपटने में भारतीय रुख से अवगत कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया. प्रतिनिधिमंडल ने वाईबी वोंग चेन की अध्यक्षता वाली संसद की विशेष समिति से मुलाकात की और पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले से अवगत कराया तथा आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति से अवगत कराया.

प्रतिनिधिमंडल ने यहां दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एसईआरसीसीटी) के महानिदेशक दतिन पादुका नूर आशिकिन मोहम्मद तैयब के नेतृत्व में इसके प्रतिनिधियों के साथ एक 'सार्थक बैठक' की.

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
Pahalgam पर भारत को धमकी दे रहे Pannu को सरदार ने ऐसा ललकारा, 7 पुश्तें याद रखेंगी !
Advertisement
Advertisement