पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक स्थित आतंकी ठिकानों को भारतीय सेना ने किया तबाह, इन जगहों पर बरसाईं मिसाइलें
भारत की वायुसेना ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. जो इंटरनेशल सीमा से कई किलोमीटर अंदर अंदर था.
Follow Us:
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत की वायु सेना ने बुधवार की रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए तबाही मचा दी है. वायु सेना के इस स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है. भारत की तीनों सेनाओं के इस ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के चार और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पांच ठिकानों को निशाना बनाया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने इन सभी ठिकानों की पहचान की थी. इसमें लश्कर और जैश के ठिकाने थे जिसपर सेना ने पूरी प्लानिंग के साथ हमला किया. इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि भारत की सेना ने अपनी सीमा से आतंकियों के कौन-कौन से और इंटरनेशनल बॉर्डर से कितने किलोमीटर भीतर तक मिसाइल के जरिए हमला किया है.
दरअसल, आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पहले तो मोदी सरकार ने डिप्लोमेटिक स्ट्राइक किया, जिसमें सिंधु नदी जल समझौता स्थगित कर पाकिस्तान को रुलाया, इसको लेकर पाकिस्तानी मंत्रियों में बौखलाहट इतनी थी कि वह अपनी सेना और अपनी देश की आर्थिक स्थिति की हकीकत को अनदेखा करते हुए लगातार भारत को खोखली धमकी दे रहे थे. अब इन्हीं धमकियां का भारत की सेना ने जबरदस्त जवाब दिया और उसकी जमीन पर आतंकवाद को पालने पोसने वाले ठिकानों को अपना निशाना बनाया. अब आपको विस्तार से बताते है कि किन जगहों पर वायुसेना ने तबाही मचाई है.
*बहावलपुर- यह वो स्थान है जो अंतराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर है, इसी स्थान पर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, जिसे सेना ने अपनी कार्रवाई में तबाह कर दिया है.
*मुरीदके - इस स्थानों पर लश्कर ए तैयबा का शिविर था, जो अंतराष्ट्रीय बॉर्डर से 30 किलोमीटर दूर है, जो कि 26/11 मुंबई हमले से जुड़ा था.
*गुलपुर- यह भी आतंकी ठिकाना था,जो पूंछ और राजौरी से 35 किलोमीटर दूर है.
*लश्कर- कैंप सवाई- सेना ने जिन ठिकानों को निशाना बनाया है उसमें से एक ये भी शामिल है. ये पीओके के तंगधार सेक्टर के 30 किलोमीटर दूर है.
*कोटली- ये स्थान LoC से15 किलोमीटर दूर है. यहां पर लश्कर से जुड़े आतंकी का ठिकाना था.
*बिलाल कैंप- जैश ए मोहम्मद का लॉन्च पैड है. इस जगह का इस्तेमाल भारत में आतंकी भेजने के लिए किया जाता था.
*बरनाल कैंप- आतंकियों का यह ठिकाना लाइन ऑफ कंट्रोल से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था जो सेना की कार्रवाई में तबाह हुआ है.
*सरजाल कैंप- यह स्थान इंटरनेशनल बॉर्डर से 8 किलोमीटर दूर सांबा कठुआ के सामने पड़ता है. जो जैश का ट्रेनिंग कैंप है.
*मेहमूना कैंप- यह स्थान सियालकोट के पास है जो इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 15 किलोमीटर दूर पर स्थित है. इसे हिजबुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण केंद्र और आतंकियों के रहने का स्थान माना जाता है.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने करना हरकत करते हुए सैर करने आए 26 पर्यटकों की गोली मारकर जान ली थी जबकि इस घटना में कई अन्य घायल हुए थे. तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को साफ कह दिया था कि आतंकवादी और उनके मददगार को धरती के अंतिम छोर से भी खोज कर उन्हें उनके किए की सजा दी जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें