Advertisement

'2028 तक थर्ड लार्जेस्ट इकोनॉमी, 2047 तक विकसित भारत के पक्के सबूत...', हिंदुस्तान की विकास गाथा पर बोले ब्रिटिश PM

मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश PM स्टार्मर के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान भारत और यूके के रिश्तों में उल्लेखनीय प्रगति पर चर्चा हुई. इस दौरान स्टार्मर ने कहा कि भारत को 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है, जो मैं देख रहा हूं, उससे साफ लग रहा है कि हिंदुस्तान 2047 तक पूरी तरह से विकसित देश बनने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा. उन्होंने कहा कि आप सफलता की राह पर हैं और मैं भी विकास की इस यात्रा में भागीदार बनना चाहूंगा.

Created By: केशव झा
09 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:57 PM )
'2028 तक थर्ड लार्जेस्ट इकोनॉमी, 2047 तक विकसित भारत के पक्के सबूत...', हिंदुस्तान की विकास गाथा पर बोले ब्रिटिश PM
Image: X (Screengrab)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. लेबर पार्टी की सरकार आने के बाद उनकी ये भारत की पहली यात्रा है. गौरतलब है कि उनका ये दौरा पीएम मोदी की कुछ महीने पहली हुई UK की यात्रा के बाद हो रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई स्थित राजभवन में स्टार्मर का स्वागत किया. यहां दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रक्रिया के तहत एक बैठक भी हुई. 

प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत

बतौर ब्रिटिश पीएम पहली बार भारत की यात्रा पर आए कीर स्टार्मर ने कहा कि  जुलाई में ब्रिटेन में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात थी. इसके कुछ ही महीनों बाद उन्हें भारत की यात्रा पर आकर बड़ी खुशी महसूस हो रही है.

आधुनिक साझेदारी विकसित कर रहे भारत-UK: स्टार्मर

स्टार्मर ने इस दौरान कहा कि 'हम भविष्य पर केंद्रित एक नई आधुनिक साझेदारी बना रहे हैं और अवसरों का लाभ उठा रहे हैं, हम इसे एक साथ कर रहे हैं. यही कारण है कि हमने जुलाई में यूके-भारत व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA) किया. उन्होंने CETA के फायदे और प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें द्विपक्षीय ट्रेड के लिए टैरिफ में कमी, परस्पर विकास को गति देने और हमारे लोगों के लिए रोजगार पैदा करने और हमारे देशों में जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक-दूसरे के बाजारों तक पहुंच बढ़ाना शामिल है.

भारत की सफलता में भागीदार बनना चाहता हूं: स्टार्मर

स्टार्मर ने इस दौरान भारत की विकास यात्रा और सफलता की तारीफ करते हुए कहा कि वो भी इस यात्रा के भागीदार बनना चाहेंगे. स्टार्मर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम भारत की आर्थिक और वित्तीय राजधानी मुंबई में मिल रहे हैं, क्योंकि भारत की विकास गाथा अद्भुत है.

'पीएम मोदी को विकसित भारत के विजन के लिए बधाई'

प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देते हुए ब्रिटिश पीएम ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देना चाहता हूँ, जिनका लक्ष्य 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है. विकसित भारत के लिए आपका दृष्टिकोण 2047 तक इसे पूरी तरह से विकसित देश बनाना है. जब से मैं यहाँ आया हूँ, मैंने जो कुछ भी देखा है, वह मेरे लिए इस बात के पूरे प्रमाण है कि आप इसमें सफलता की राह पर हैं. हम इस यात्रा में भागीदार बनना चाहते हैं.

इस सप्ताह मेरी यात्रा हम सभी के लाभ के लिए हमारे व्यापार समझौते की क्षमता को दोगुना करने के बारे में है. इसीलिए मैं इस सप्ताह अपने साथ रिकॉर्ड 126 ब्रिटिश व्यवसायों को भारत लाया हूँ. हमें ज्यादा बड़े प्लेन की जरूरत पड़ी. हमारा दशकों का सबसे बड़ा डेलिगेशन है और इसका भारत का ही दौरान होना था और हुआ.

ब्रिटेन में भी बनेंगी बॉलीवुड फिल्म्स

यूके के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि "यूके और भारत तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर हैं और इसमें दोनों देश कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. इसलिए, हमने अपनी तकनीक, सुरक्षा पहल के माध्यम से अपने सहयोग को गहरा करने का अवसर लिया है, जिसमें एआई, उन्नत संचार, रक्षा प्रौद्योगिकियों और बहुत कुछ पर नई प्रतिबद्धताएं शामिल हैं. कल स्टूडियो के शानदार दौरे और शिक्षा के क्षेत्र में हमारे सहयोग को गहरा करने के बाद हम यूके में बॉलीवुड फिल्में बनाने के लिए एक समझौते की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह भारत की युवा पीढ़ी है जो 2047 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नेतृत्व करेगी."

भारत में अपने कैंपस खोलेंगे ब्रिटिश विश्वविद्यालय

आपको बताएं कि भारत और ब्रिटेन के बीच शिक्षा के क्षेत्र में भी डील हुई है. इसके तहत ब्रिटिश विश्वविद्यालय भारत में अपने कैंपस खोलेंगे. स्टार्मर ने इस संबंध में कहा कि 'अच्छी गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा की मांग बहुत ज्यादा है. इसलिए, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि और ब्रिटिश विश्वविद्यालय भारत में अपने परिसर स्थापित करेंगे, जिसके तहत ब्रिटेन भारत में इंटरनेशनल एजुकेशन पहुंचाएगा. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि, 'ब्रिटेन की साउथम्पटन यूनिवर्सिटी का गुरुग्राम कैंपस शुरू हो चुका है.

भारत-ब्रिटेन के रिश्ते प्रगाढ़ हुए: कीर स्टार्मर

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "प्राइम मिनिस्टर स्टार्मर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इस साल जुलाई में मेरी ब्रिटेन यात्रा के दौरान हमने ऐतिहासिक 'कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक और ट्रेड एग्रीमेंट' पर सहमति बनाई. समझौते के कुछ ही महीनों में आपका (स्टार्मर) यह भारत दौरा और आपके साथ आया अब तक का सबसे बड़ा बिजनेस डेलिगेशन, भारत-ब्रिटेन साझेदारी में आई नई ऊर्जा और व्यापक दृष्टि का प्रतीक है." उन्होंने कहा, "मौजूदा वैश्विक अस्थिरता के दौर में भारत और ब्रिटेन के बीच यह बढ़ती हुई साझेदारी ग्लोबल स्टेबिलिटी और आर्थिक प्रगति का एक महत्वपूर्ण आधार बन रही है." 

भारत और ब्रिटेन नेचुरल पार्टनर

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भारत और ब्रिटेन को 'नेचुरल पार्टनर' बताया. उन्होंने कहा, "हमारे संबंधों की नींव में डेमोक्रेसी, फ्रीडम और 'रूल ऑफ लॉ' जैसे मूल्यों में साझा विश्वास है." संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि अब ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटीज भारत में कैंपस खोलने जा रही हैं. साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के गुरुग्राम कैंपस का हाल ही में उद्घाटन हुआ है और छात्रों का पहला बैच प्रवेश भी ले चुका है."

ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स को ट्रेनिंग देगी भारतीय वायुसेना

पीएम मोदी ने बताया कि हमने मिलिट्री ट्रेनिंग में सहयोग पर समझौता किया है. इसके तहत भारतीय वायुसेना के 'फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर' ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स में ट्रेनर्स के रूप में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत की गतिशीलता और ब्रिटेन की विशेषज्ञता मिलकर एक अद्वितीय तालमेल बनाती है. हमारी साझेदारी भरोसेमंद है, टेलेंट और टेक्नोलॉजी ड्रिवन है.

यह भी पढ़ें

इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने के लिए हम एक साथ मिलकर काम करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का स्वागत किया."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें