Advertisement

'विमान में कोई मैकेनिकल समस्या नहीं थी, पायलटों की मेडिकल रिपोर्ट...', AAIB रिपोर्ट पर एअर इंडिया के CEO का बयान

अहमदाबाद में 12 जून को हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर बड़ी बात सामने आई है. शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एयर इंडिया के CEO ने कहा कि AAIB द्वारा जारी प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के पीछे ना तो विमान में कोई मेंटेनेंस से जुड़ी खामी थी और ना ही इंजन में कोई तकनीकी दिक्कत पाई गई है.

14 Jul, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
07:34 PM )
'विमान में कोई मैकेनिकल समस्या नहीं थी, पायलटों की मेडिकल रिपोर्ट...', AAIB रिपोर्ट पर एअर इंडिया के CEO का बयान

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 12 जून को हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 260 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. अब इस विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
विल्सन ने कहा कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा जारी प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के पीछे ना तो विमान में कोई मेंटेनेंस से जुड़ी खामी थी और ना ही इंजन में कोई तकनीकी दिक्कत पाई गई है.

'सभी अनिवार्य मेंटेनेंस टास्क पूरे किए थे...'
विल्सन ने कहा कि विमान ने सभी अनिवार्य मेंटेनेंस टास्क पूरे किए थे. ईंधन की गुणवत्ता और टेकऑफ रॉल में कोई असामान्यता नहीं थी. पायलटों ने उड़ान से पहले सभी ब्रेथलाइजर टेस्ट पास किए थे. उनकी मेडिकल जांच के दौरान किसी भी तरह की चिंताजनक बात सामने नहीं आई थी.

AAIB की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के पायलटों ने दोनों इंजनों को अंतिम समय तक दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की थी. इंजन-1 में कुछ हद तक रिकवरी शुरू हो गई थी, लेकिन इंजन-2 पूरी तरह फेल हो गया. जांच में सामने आया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद दोनों इंजनों में फ्यूल सप्लाई करने वाले स्विच बंद हो गए थे, जिससे दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया.

इसके कुछ ही क्षण बाद, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में पायलट्स की बातचीत रिकॉर्ड हुई, और भारतीय समयानुसार दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के सिर्फ 26 सेकंड बाद, 08:09:05 पर पायलट ने ‘MAYDAY… MAYDAY… MAYDAY…’ का इमरजेंसी मैसेज भेजा. इसके तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा से बाहर एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया.

रिपोर्ट के अनुसार, इंजन N1 और N2 की गति धीरे-धीरे घटती चली गई, क्योंकि फ्यूल की सप्लाई अचानक बंद हो गई थी. हालांकि, फ्यूल टैंकों और बाउज़र से लिए गए सैंपल की जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई और वे संतोषजनक मिले.

यह भी पढ़ें

260 लोगों की गई थी जान
गौरतलब है कि इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे. हादसे में केवल एक व्यक्ति की जान बच सकी. विमान का मलबा हॉस्टल और आसपास की इमारतों पर गिरा, जिससे वहां मौजूद 19 लोगों की भी मौत हो गई. कुल मिलाकर इस भीषण हादसे में 260 लोगों की जान चली गई.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें