PM की सादगी देखती रही दुनिया, इस्तीफा और फिर साइकिल से रवाना हो गए अपने घर
PM ने दिया इस्तीफ़ा, मोदी ने किया बड़ा ऐलान, झोला उठाया और छोड़ दिया ऑफिस ।
Follow Us:
नीदरलैंड के 14 साल तक प्रधानमंत्री रहे मार्ट रट , जिन्होंने चुनाव में हार मिलने के बाद अपने ऑफिस से बड़े सादगी भरे अंदाज में विदाई ली, बता दें कि 14 साल के कार्यकाल के बाद बाद रट ने अपने उत्तराधिकारी डिक स्कूफ को सत्ता सौंपते समय मिसाल कायम की है। मार्ट रट ने ऑफिस छोड़ने के बाद अपनी साइकिल ली और सवार होकर प्रधानमंत्री ऑफिस से निकल गए, जिसकी तारीफ़ दुनिया कर रही हैं। जैसे एस पी मिश्रा नाम के यूज़र लिखते हैं- सादगी की प्रतिमूर्ति ।एक और यूज़र ने लिखा- यहां तो 99 सीट लाने पर भी Shadow PM बन जाते हैं।
फ़िलहाल नीदरलैंड के पूर्व पीएम मार्ट रट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इसी तरह से लोग उनकी तारीफ़ कर रहें हैं। वहीं मार्ट रट अब नाटो के महासचिव के रूप में काम करेंगे और डिक स्कूफ नीदरलैंड के नए पीएम होंगे ।
कौन हैं डिक स्कूफ ?
डिक शूफ देश के पूर्व खुफिया प्रमुख रह चुके हैं, किंग विलिम-अलेक्जेंडर की मौजूदगी में उन्होंने आधिकारिक तौर पर पीएम कार्यालय का कार्यभार संभाला। खुफिया विभाग और आतंक विरोधी अभियानों में महारत रखने वाले स्कूफ की पीएम पद के लिए नियुक्ति काफी ज्यादा हैरानी भरी रही है। वह अब दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे, स्कूफ किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं हैं।
तो अब नीदरलैंड में मार्ट रट का राज शानदार तरीक़े से ख़त्म हुआ। नई सरकार की शुरुआत हो रही है, जिसका नेतृत्व डिक स्कूफ करेंगे, ऐसे में पीएम मोदी ने भी डिक स्कूफ को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है।जिसमें उन्होंने लिखा है- नीदरलैंड के प्रधान मंत्री के रूप में पदभार संभालने पर डिक स्कूफ को बधाई, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, कृषि, गतिशीलता, नई और उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों सहित भारत-नीदरलैंड साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें