जम्मू कश्मीर और पंजाब में खत्म हुआ इंतजार, राज्यसभा चुनाव की तारीख आई सामने, देखें पूरा शेड्यूल
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग के अनुसार इन पांच सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को कराया जाएगा. चुनाव की अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी होगी.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर और पंजाब में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. इसके लिए उम्मीदवार 6 अक्टूबर से नामांकन दाखिल कर सकते हैं. यह चुनाव 24 अक्टूबर को कराया जाएगा. जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर को की जाएगी, ताकि सभी आवश्यक दस्तावेज और योग्यता की पुष्टि की जा सके. इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है.
सामने आया मतदान का समय
जम्मू-कश्मीर और पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतदाताओं को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर अपने मत का उपयोग करने का अवसर मिलेगा. वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे से शुरू होगी और परिणाम जल्दी ही घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदान और मतगणना पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी.
लुधियाना विधानसभा सीट पर संजीव अरोड़ा ने की थी जीत दर्ज
संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव हुआ था. यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी के जनवरी में देहांत होने के बाद खाली हुई थी. पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को इस उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था.
लद्दाख के हिस्से की सीट भी जम्मू-कश्मीर के खाते में
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार, राज्य के बंटवारे के बाद भी राज्य की सभी चार सीटें जम्मू-कश्मीर से ही भरे जाएंगे. 2024 में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसके बाद से राज्यसभा चुनाव की मांग हो रही थी. चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की. 29 सीटें जीतकर बीजेपी मुख्य विपक्षी दल बनी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 6 और पीडीपी को 3 सीटें मिली थीं. सीपीएम, जेएंडके पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और आम आदमी पार्टी को एक-एक सीट पर सफलता मिली थी. 7 सीटों पर निर्दलियों ने कब्जा किया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement