Advertisement

तमिलनाडु हादसे पर देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने जताया दुख, सीएम स्टालिन ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए X पर लिखा कि ‘तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ'

28 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:13 PM )
तमिलनाडु हादसे पर देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने जताया दुख, सीएम स्टालिन ने की मुआवजे की घोषणा

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ मचने से 36 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 8 बच्चे, 16 महिलाएं और कई पुरुष शामिल हैं. स्थानीय अस्पताल में 58 लोगों को भर्ती कराया गया है. घटना के बाद करूर के अस्पतालों में अफरातफरी मच गई. यह घटना उस दौरान हुई, जब रैली में आई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. घटनास्थल पर मंत्री, शीर्ष अधिकारी, पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं. राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने घटना मरने वालों के परिवार को 10-10 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है. इस घटना से देशभर में शोक की लहर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दुख जताया है. 

घटना को लेकर पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए X पर लिखा कि 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख 

तमिलनाडु घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि इस दुखद हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति उनकी हार्दिक संवेदना है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की. करूर रैली में भारी भीड़ के कारण कई लोग घायल हुए और स्थानीय अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है.

अमित शाह ने भी हादसे पर जताया शोक 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. शाह ने X पर लिखा कि इस दुखद घटना ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति मिले. इसके साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

करूर में TVK की रैली के दौरान मची भगदड़ और लोगों की मौत को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा कि 'उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. निर्दोष लोगों की जान जाना बेहद हृदयविदारक है.' इस दौरान मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने घटना पर दुख जताया 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने घटनास्थल पर तत्काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भेजा है. स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम और जिलाधिकारी को हर सम्भव मदद करने का निर्देश दिया है. 

इसी साल लॉन्च की थी अपनी पार्टी

बता दें कि साउथ एक्टर विजय ने इसी साल 2 फरवरी को अपनी पार्टी लॉन्च की थी. चुनाव आयोग की तरफ से 8 अगस्त को उनकी पार्टी को राजनीतिक पार्टी की आधिकारिक मान्यता मिली थी. उसके बाद 22 अगस्त को उन्हें सिंबल मिला था. एक्टर विजय ने कहा था कि वह फुल टाइम राजनीति में लोगों की सेवा करेंगे.

लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़

यह भी पढ़ें

इस भगदड़ का एक और कारण बताया जा रहा है कि रैली के दौरान तमिलनाडु पुलिस के जवानों ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लोगों पर लाठीचार्ज किया, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें