डरा रही कोरोना की रफ्तार, देश में एक्टिव केस 6000 के पार, बीते 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या 6133 पहुंच गई. वहीं, छह मरीजों की संक्रमण की वजह से जान चली गई.

Author
08 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
11:43 AM )
डरा रही कोरोना की रफ्तार, देश में एक्टिव केस 6000 के पार, बीते 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या 6133 पहुंच गई. वहीं, छह मरीजों की संक्रमण की वजह से जान चली गई. चलिए जानते है कि अलग-अलग राज्यों में कोरोना के क्या हाल है?

अलग-अलग राज्यों में कोरोना के केस?
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 21 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 686 पहुंच गई. इस साल कोरोना से दिल्ली में अब तक 7 लोगों की जान गई और 1024 लोग संक्रमित हुए.

केरल में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. 24 घंटे में 144 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1950 पहुंच गई. तीन लोगों की मौत भी हुई. इस साल कोरोना से केरल में अब तक 15 लोगों की जान गई है. 2025 में केरल में कुल 2113 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. 

कर्नाटक में बीते 24 में 78 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 366 पहुंच गई. दो लोगों की मौत भी हुई. इस साल कोरोना से कर्नाटक में अब तक 9 लोगों की जान गई है. 

महाराष्ट्र में बीते 24 में 18 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 595 पहुंच गई. एक भी मौत नहीं हुई. इस साल कोरोना से महाराष्ट्र में अब तक 18 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड मामलों की संख्या में समय-समय पर वृद्धि देखी जा रही है, जो केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों और कुछ देशों में भी इसी तरह की स्थिति देखी जा रही है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना ने पांव पसारापश्चिम बंगाल में बीते 24 में 71 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 693 पहुंच गई. इस साल कोरोना से पश्चिम बंगाल में अब तक एक शख्स की जान गई है.

यह भी पढ़ें

गुजरात में आए 105 नए मामले हा है. यहां बीते 24 घंटे में 105 नए मामले सामने आए, जिससे जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 822 पहुंच गई. इस साल कोरोना से गुजरात में अब तक दो लोगों की जान गई है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने शनिवार को राज्य के लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें कोरोना वायरस से बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि यह पूरी तरह से मामूली किस्म का वायरस है, जिसके गंभीर परिणाम देखने को नहीं मिलेंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें