Advertisement

'तीसरी पार्टी का विचार बेहूदा, पटरी से उतर चुके हैं मस्क', नई पार्टी की घोषणा पर ट्रंप ने टेस्ला CEO पर बोला तीखा हमला

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी ‘द अमेरिका पार्टी’ की घोषणा की, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हास्यास्पद करार देते हुए खारिज कर दिया है. ट्रंप ने मस्क पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वो पूरी तरह पटरी से उतर चुके हैं और उनकी पार्टी देश में सिर्फ भ्रम और अराजकता फैलाएगी.

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे चर्चित उद्यमियों में शुमार एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी 'द अमेरिका पार्टी' की घोषणा कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इस घोषणा के ठीक 24 घंटे के भीतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कदम को हास्यास्पद कहकर खारिज कर दिया. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की राजनीति हमेशा दो ध्रुवीय रही है और तीसरी पार्टी केवल भ्रम और अस्थिरता पैदा करेगी.

मस्क पटरी से उतरे हुए: ट्रंप
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लंबा पोस्ट शेयर करते हुए मस्क पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि “पिछले पांच हफ्तों में एलन मस्क पूरी तरह से पटरी से उतर गए हैं.” ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त आया है. जब मस्क ने 'द अमेरिका पार्टी' के जरिए अपने राजनीतिक कदम को सार्वजनिक किया है. ट्रंप का आरोप है कि मस्क का यह फैसला सिर्फ भ्रम और अराजकता पैदा करेगा और इससे देश को कोई स्थायी लाभ नहीं होगा. 

अमेरिका में तीसरी पार्टी क्यों नहीं सफल हो पाई?
अमेरिकी इतिहास में तीसरी राजनीतिक पार्टियों का प्रदर्शन हमेशा सीमित रहा है. ट्रंप ने भी इसी बात पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका की राजनीतिक संरचना दो पार्टी सिस्टम के लिए ही डिज़ाइन की गई है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स ही सत्ता की बागडोर संभालते रहे हैं. ट्रंप का मानना है कि मस्क की नई पार्टी सिर्फ एक 'व्यवधान' पैदा करेगी और उसका कोई वास्तविक जनाधार नहीं बन पाएगा.

EV नीति और One Big Beautiful Law पर मतभेद
ट्रंप और मस्क के रिश्तों में खटास तब बढ़ी जब मस्क ने ट्रंप द्वारा लाया गया नया टैक्स और खर्च बिल (One Big Beautiful Law) की आलोचना की. मस्क का दावा है कि यह कानून अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर 2034 तक 3.3 ट्रिलियन डॉलर का अतिरिक्त कर्ज लादेगा. जबकि ट्रंप इस कानून को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा ऐतिहासिक सुधार बताते हैं. ट्रंप ने साथ ही यह भी कहा कि वे इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की अनिवार्यता के खिलाफ हैं और हमेशा उपभोक्ता को हाइब्रिड या पेट्रोल विकल्पों की स्वतंत्रता देने के पक्षधर रहे हैं.

दोनों के रास्ते बिल्कुल विपरीत 
कभी एलन मस्क ने ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए 275 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए थे. लेकिन अब दोनों के रास्ते बिल्कुल अलग हो चुके हैं. एक तरफ मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, अमेरिका अब एकल-पक्षीय प्रणाली में चल रहा है जो लोकतंत्र के खिलाफ है. वहीं, ट्रंप उन्हें  भ्रमित और दिशाहीन बताते हैं.

अब सवाल ये है कि क्या एलन मस्क की ‘द अमेरिका पार्टी’ अमेरिका की पारंपरिक राजनीति में कोई असली बदलाव ला पाएगी? या फिर यह कदम सिर्फ एक और अरबपति का राजनीतिक प्रयोग बनकर रह जाएगा? फिलहाल यह बात साफ है कि अमेरिका की राजनीतिक जमीन पर एक नई लड़ाई शुरू हो चुकी है, जिसमें तकनीक, विचारधारा और व्यक्तिगत ईगो तीनों प्रमुख किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE