'सरकार फेल, अब उम्मीद सिर्फ मुख्य सचिव से...', MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर बड़ा हमला
मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल का सेवा विस्तार मिला है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ने से जनप्रतिनिधि और अफसरों में झगड़े हो रहे हैं. उन्होंने भिंड में विधायक और कलेक्टर विवाद का हवाला देकर कहा कि हालात पर लगाम लगाना जरूरी है.
Follow Us:
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक साल की सेवा वृद्धि मिली है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. यही कारण है कि जनप्रतिनिधि और अफसरों के बीच झगड़े की स्थिति पैदा हो रही है.
सरकार से कोई उम्मीद नहीं: जीतू पटवारी
पटवारी ने कहा कि इस सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं बची. अब उम्मीद मुख्य सचिव से ही है. उन्होंने मुख्य सचिव को सेवा विस्तार पर बधाई दी और साथ ही कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच झगड़े होने लगे हैं. जीतू पटवारी ने भिंड जिले की उस घटना का जिक्र किया जिसमें भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच विवाद और हाथापाई की स्थिति बन गई थी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से जनप्रतिनिधि और अधिकारी अब एक-दूसरे को बड़ा चोर बताने लगे हैं. इस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है.
राज्य पर लगातार बढ़ रहा है कर्ज
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है. मुख्य सचिव पूर्व में आर्थिक विभाग के प्रमुख सचिव रह चुके हैं, इसलिए उनसे अपेक्षा है कि इस स्थिति को सुधारने के लिए सामूहिक प्रयास करें. कर्ज का बोझ कम हो, प्रशासनिक अराजकता थमे और जनप्रतिनिधियों व अफसरों के बीच सड़क पर होने वाले झगड़े खत्म हों. इस दिशा में मुख्य सचिव को गंभीर पहल करनी चाहिए.
सीएम मोहन यादव पर बोला हमला
महिला अपराध का मुद्दा उठाते हुए पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं का रहना दूभर हो गया है. प्रतिदिन 30 से अधिक दुष्कर्म की वारदातें सामने आ रही हैं. घरेलू हिंसा, अपहरण और अन्य अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. यह भयावह अराजकता की स्थिति है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ही गृहमंत्री भी हैं, इसलिए उन्हें इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. लाडली बहना योजना पर पटवारी ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करती है लेकिन वादों को पूरा नहीं करती. तीन हजार रुपए प्रति माह देने का वादा किया गया था, जबकि बहनों को केवल 1200 रुपए ही मिल रहे हैं. असली सम्मान तो तब होगा जब वादा पूरा किया जाएगा.
कांग्रेस ने बनाई नई रणनीति
आगामी रणनीति को लेकर पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. सभी जिला अध्यक्षों को 30 दिन का कार्यक्रम सौंपा गया है. जिला कार्यकारिणी और अभियान के जरिए कांग्रेस राज्य में संगठन को और मजबूत करेगी.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि पटवारी के इन बयानों से साफ है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आक्रामक रणनीति अपना रही है. वे लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हैं और भ्रष्टाचार, बढ़ते कर्ज, महिला अपराध और योजनाओं की खामियों को बड़ा मुद्दा बना रहे हैं. अब देखना होगा कि मुख्य सचिव पर जताई गई उम्मीदें और कांग्रेस की नई रणनीति मध्य प्रदेश की सियासत में कितना असर दिखा पाती हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें