महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार में तय हुआ मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला, जानिए किसके खाते में आएगा कितना विभाग ?
महाराष्ट्र की नई सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी अब ख़बरें सामने आ रही है कि 14 दिसंबर तक फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार होगा। आइए अब आपको बताते है कि फडणवीस सरकार में महायुति में शामिल दलों को कितनी संख्या मंत्रिमंडल में दी जा रही है।
12 Dec 2024
(
Updated:
10 Dec 2025
07:36 PM
)
Follow Us:
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे जब सामने आए तो महायुति को जनता ने दिल खोलकर अपना आशीर्वाद दिया। इसके बाद अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस शपथ ले चुके है। इसके बाद अब कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाज़ार इस बात को लेकर गर्म है कि किस पार्टी के कितनी संख्याबल नई सरकार में होगा। इस बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर भी अब ख़बरें सामने आ रही है कि 14 दिसंबर तक फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार होगा। आइए अब आपको बताते है कि फडणवीस सरकार में महायुति में शामिल दलों को कितनी संख्या मंत्रिमंडल में दी जा रही है।
दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव में महायुति के जीत के बाद इस गठबंधन में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच लंबी बातचीत के बाद यह तय हुआ था कि नई सरकार का मुख्य बीजेपी से होगा। इतने दिनों बाद बीजेपी का नाम फ़ाइनल होने के बाद अब बीजेपी के अंदर मुख्यमंत्री के चेहरे लगातार मंथन चल रह था जिस रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस चल रहे थे। इसके बाद अंतिम में बीजेपी के विधायक दल की बैठक में फडणवीस को नेता चुना गया। फडणवीस के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद राज्य में फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में सहयोगियों की कितनी भागीदारी होगी। इस पर मंथन शुरू हुआ। अब राज्य के सियासी जानकारों की माने तो यह फ़ाइनल हो चुका है कि महाराष्ट्र की महायुती सरकार में बीजेपी के 20 कैबिनेट मंत्री होंगे। इसके अलावा शिवसेना के 12 और एनसीपी के 10 मंत्री होंगे।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की थी। जिसके बाद देंवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के अलावा एनसीपी के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद यह लगभग तय हो चुका था कि नई सरकार में कुल 43 मंत्री होंगे। जो महायुति में शामिल तीनों दलों से जीतकर आए विधायक होंगे।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें