देश के लिए चुनौती पाकिस्तान नहीं, बल्कि…! हिंदू राष्ट्र, लव जिहाद पर उमा भारती का बयान, गौरक्षा के दिए सुझाव
Uma Bharti: बीजेपी नेता उमा भारती ने अपने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में गौरक्षा, लव जिहाद, हिंदू राष्ट्र, पर्यावरण की सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर अपनी बात क
Follow Us:
बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे. उन्होंने गौरक्षा से लेकर, शराबबंदी, लव जिहाद, हिंदू राष्ट्र और पर्यावरण सुरक्षा जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कही, और ये भी बताया कि भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और आर्थिक असमानताएँ हैं. उमा भारती ने कहा कि देश की नदियों को बचाना भी पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत ज़रूरी है. आगे उन्होंने गौरक्षा के ज़िक्र करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में गायों की मौत रोकने के लिए सड़क किनारे तार बंदी की व्यवस्था होनी चाहिए.
शराबबंदी पर भी लगे रोक
उमा भारती ने शराबबंदी पर कहा कि इसे चरणबद्ध तरीक़े से लागू किया जाए. आगे उन्होंने लव जिहाद पर बोलते हुए कहा कि अगर लड़का धर्म छुपाकर लड़की से शादी करता है और शादी के बाद धर्म बदलने का दबाव डालता है तो यह लव जिहाद है. इसलिए धर्मांतरण पर रोक लगनी चाहिए.
हिंदू राष्ट्र पर क्या बोली उमा भारती?
बीजेपी नेता उमा भारती ने हिंदू राष्ट्र की बात करते हुए कहा कि, भारत हिंदू राष्ट्र है, इसे बनाना नहीं है बल्कि स्वीकार करना है. हिंदुओं की सहिष्णुता के कारण ही भारत एक सेक्युलर राष्ट्र है. विविधता में एकता, सभी जातियों के प्रति उदारता और आर्थिक समानता हिंदू समाज की मज़बूती के लिए आवश्यक है. देश में धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए. लोग क़ुरान पढ़ेंगे तब भी हिंदू ही रहेंगे.
पाकिस्तान नहीं है देश के लिए चुनौती
यह भी पढ़ें
उमा भारती ने पाकिस्तान का ज़िक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ख़ुद भुखमरी का शिकार है. उसकी हालत ख़राब है, उसने ख़ुद ही ऐसे आत्मघाती कदम उठाए हैं जिसका परिणाम वह भुगत रहा है. पाकिस्तान हमारे देश के लिए कोई चुनौती नहीं है, बल्कि सच कहें तो दुनिया में कोई भी चीज हमारे लिए इतनी बड़ी चुनौती नहीं है. अगर हमारे देश के सामने कोई चुनौती है तो वो है भ्रष्टाचार. इसे हमें ख़त्म करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि आर्थिक, राजनीतिक, शासन और प्रशासन की दृष्टि से सभी को समान अवसर और भागीदारी मिले.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें