असम सरकार हर जिले में बनाएगी वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर: सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

मुख्यमंत्री बार-बार यह भी कहते रहे हैं कि खेल सिर्फ जीत का जरिया नहीं, बल्कि युवा सशक्तिकरण, अनुशासन और करियर बनाने का भी साधन है.जिले स्तर के इन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से न केवल टैलेंट की पहचान आसान होगी.

Author
22 Jan 2026
( Updated: 22 Jan 2026
08:09 PM )
असम सरकार हर जिले में बनाएगी वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर: सीएम हिमंता बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को बताया कि राज्य सरकार हर जिले में वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.उनका उद्देश्य है कि ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को भी अच्छी ट्रेनिंग सुविधाएं मिले और उन्हें अपने टैलेंट को निखारने का मौका मिले.

लखीमपुर जिले में बनने वाले नए आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लखीमपुर जिले में बनने वाले नए आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बारे में जानकारी दी.लखीमपुर, राज्य की राजधानी गुवाहाटी से लगभग 7.5 घंटे की दूरी पर है.उन्होंने बताया कि यह नई सुविधा जल्द ही उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगी.

उन्होंने कहा, "लखीमपुर में बन रहे इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को देखें.हम हर जिले में वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं ताकि हमारे युवा खिलाड़ियों को उनके घर के पास ही गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग मिल सके."

अधिकारियों के अनुसार, लखीमपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को आधुनिक मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है.इससे युवा खिलाड़ी शहरों तक यात्रा किए बिना ही उच्च गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे.यह परियोजना राज्य सरकार के उस दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसमें स्पोर्ट्स डेवलपमेंट को केंद्रीकृत न रखकर हर जिले तक फैलाया जा रहा है.

असम सरकार ने खेल क्षेत्र में किए बड़े निवेश

पिछले कुछ वर्षों में असम सरकार ने खेल क्षेत्र में बड़े निवेश किए हैं.नए स्टेडियम, इंडोर हॉल, ट्रेनिंग सेंटर और हॉस्टल बनाकर हर जिले में खिलाड़ियों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.इसका उद्देश्य है कि युवा खिलाड़ी बिना बड़े शहरों में जाने के अपने करियर और खेल कौशल को बढ़ा सकें.

मुख्यमंत्री बार-बार यह भी कहते रहे हैं कि खेल सिर्फ जीत का जरिया नहीं, बल्कि युवा सशक्तिकरण, अनुशासन और करियर बनाने का भी साधन है.जिले स्तर के इन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से न केवल टैलेंट की पहचान आसान होगी, बल्कि उन्हें जल्दी प्रशिक्षित करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असम का प्रतिनिधित्व मजबूत किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें

लखीमपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के साथ ही राज्य सरकार यह संदेश भी देना चाहती है कि वर्ल्ड क्लास अवसर केवल शहरों तक सीमित नहीं हैं.हर जिले में युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और अवसर मिल सकते हैं, और इससे आने वाले वर्षों में असम को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद मिलेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें