Advertisement

तेलंगाना की 'सोनम रघुवंशी'... मां-बेटी का एक ही प्रेमी, शादी के 1 महीने बाद ही पति की करा दी हत्या

तेजेश्वर अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी पत्नी का दिल कहीं और है. शादी के कुछ ही दिनों बाद, 17 जून को तेजेश्वर अचानक घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा. जब उसकी तलाश शुरू हुई, तो धीरे-धीरे एक भयानक सच्चाई सामने आई.

28 Jun, 2025
( Updated: 28 Jun, 2025
05:31 PM )
तेलंगाना की 'सोनम रघुवंशी'... मां-बेटी का एक ही प्रेमी, शादी के 1 महीने बाद ही पति की करा दी हत्या

तेलंगाना से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर किसी का भी सिर चकरा सकता है. यह कहानी है एक मां, उसकी बेटी और एक ही पुरुष तिरुमला की, जिनके बीच के संबंधों ने एक निर्दोष युवक की जान ले ली.

मां और बेटी का एक ही प्रेमी

तेलंगाना के एक कस्बे में रहने वाली ऐश्वर्या नाम की युवती और उसकी मां, दोनों का संबंध एक ही व्यक्ति तिरुमला से था. मां पहले से ही तिरुमला के साथ प्रेम-प्रसंग में थी, लेकिन धीरे-धीरे ऐश्वर्या भी उसी के प्रेम-जाल में फंस गई.

यह भी पढ़ें

जब मां को इस बात का पता चला कि उसकी बेटी का भी उसी तिरुमला से संबंध है, तो उसने ऐश्वर्या को उससे दूर करने की ठान ली. अपनी बेटी की शादी किसी और से कराने का फैसला कर लिया.

जबरन शादी, लेकिन दिल अब भी प्रेमी में उलझा था

मां ने ऐश्वर्या के लिए एक रिश्ता ढूंढा, जो की एक सीधा-साधा युवक तेजेश्वर था . ऐश्वर्या इस शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन मां के दबाव में आकर 18 मई को दोनों की शादी हो गई. शादी तो हो गई, लेकिन ऐश्वर्या का दिल अब भी तिरुमला में ही उलझा था.

प्यार के रास्ते में रोड़ा बना पति, फिर बना शिकार

तेजेश्वर अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसकी पत्नी का दिल कहीं और है. शादी के कुछ ही दिनों बाद, 17 जून को तेजेश्वर अचानक घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा. जब उसकी तलाश शुरू हुई, तो धीरे-धीरे एक भयानक सच्चाई सामने आई.

पत्नी ने ही दी थी सुपारी, प्रेमी ने की हत्या

पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. ऐश्वर्या ने ही अपने प्रेमी तिरुमला को पति की हत्या की सुपारी दी थी. 17 जून को तिरुमला ने तेजेश्वर की बेरहमी से हत्या कर दी. इस दर्दनाक मामले में पुलिस ने ऐश्वर्या और तिरुमला को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे इलाके में इस खबर से सनसनी फैल गई है.

Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें