तेलंगाना: डंपर ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर, 19 की मौत, ट्रक की मिट्टी में दबे लोग
हादसे के बाद डंपर पर लदी मिट्टी बस के अंदर यात्रियों पर गिर गई थी. मिट्टी में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी बुलाकर रेस्क्यू किया गया और घायलों को पास के सरकारी अस्पताल भेजा गया.
Follow Us:
तेलंगाना के रंगारेड्डी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर डंपर ने तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TRTC) की बस को टक्कर मार दी. हादसे में बस सवार 19 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 घायल हो गए. मृतकों मेें 10 महिलाएं, दोनों वाहनों केे ड्राइवर और एक बच्चा शामिल है.
बताया जा रहा है डंपर मिट्टी से भरा था. जबकि बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी. बस में 70 से ज्यादा यात्री मौजूद थे. इनमें से भी ज्यादातर कॉलेज के छात्र थे. जो रविवार की छुट्टी के बाद हैदराबाद लौट रहे थे. इस हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि, चेवेल्ला पुलिस स्टेशन के पास मिट्टी से लदा एक डंपर गलत दिशा से आ रहा था. उसने सामने से आ रही बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, बस के परखच्चे उड़ गए.
बस में सवार लोग मिट्टी से दबे
पुलिस ने बताया कि, हादसे के बाद डंपर पर लदी मिट्टी बस के अंदर यात्रियों पर गिर गई थी. मिट्टी में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी बुलाकर रेस्क्यू किया गया और घायलों को पास के सरकारी अस्पताल भेजा गया. इस भीषण हादसे में करीब 15 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. जबकि कई अभी गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट हैं.
#WATCH | ADG Mahesh Bhagwat says, "Today morning, while this bus of Vikarabad depot was going towards Hyderabad, a tipper was coming from Hyderabad side, from Chevella toward Vikarabad. There was a head-on collision, it seems that the tipper was travelling at a very high speed… https://t.co/7qczKm3vHX pic.twitter.com/UADwLDNlq6
— ANI (@ANI) November 3, 2025
CM रेवंत रेड्डी ने दिए निर्देश
बस हादसे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुख जताया है. वहीं, तेलंगाना CMO के X सोशल मीडिया हैंडल पर बताया गया है कि, CM रेड्डी ने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से पल-पल की डिटेल मांगी है. CM रेड्डी ने चीफ सेक्रेटरी और DGP को भी हादसे में घायल लोगों को तुरंत हैदराबाद पहुंचाने और उन्हें बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आदेश दिया. CMO से मिली जानकारी के मुताबिक, रेवंत रेड्डी ने इमरजेंसी मेडिकल सुविधाओं, एंबुलेंस और स्वास्थ्यकर्मियों की मौके पर तैनाती के निर्देश भी दिए हैं.
हादसे के बाद हाईवे पर लगा भीषण जाम
वहीं, हादसे के बाद हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लग गया. घायलों को अस्पताल ले जाने और भारी भीड़ के चलते लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल प्रशासन की टीम वाहनों को डायवर्ट कर हालात पर काबू पाने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें