Advertisement

CM नीतीश पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, कहा- जब 15 साल पुरानी गाड़ी नही चल सकती तो 20 साल...

बिहार में नेता विपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा "जब 15 साल पुरानी गाड़ी के चलने की अनुमति नहीं है तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी।"

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भले ही अभी कई महीनों का समय बचा हो लेकिन सियासी दलों की सक्रियता बढ़ गई है। हर दल अपने-अपने रणनीति के साथ अभी से ही जनता के बीच दौरा पर अपनी गोटी फिट करने में लग गए है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाज़ी का सिलसिला लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच बिहार में नेता विपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा "जब 15 साल पुरानी गाड़ी के चलने की अनुमति नहीं है तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों चलेगी।


नीतीश ने पीढ़ियों को बर्बाद किया

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता से बाहर करने ए लिए तेजस्वी यादव जुटे हुए है। इस अभियान में उन्हें अभी तक कांग्रेस का भी भरपूर साथ मिल रहा है। तेजस्वी जनता के बीच लगातार अपनी भागीदारी दर्ज करवा रहे है। ऐसे में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा "बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वह ज़्यादा धुंआ फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 20 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 20 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है।" उन्होंने आगे लिखा, "नीतीश-भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है।


युवाओं ने मन बना लिया है बदलाव का 

राजद नेता तेजस्वी यादव आगे लिखते हैं, "बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-एनडीए की सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नई दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।


विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते रहे हैं। कानून व्यवस्था को लेकर वे आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा भी जारी करते रहे हैं। हालांकि सत्ता पक्ष पलटवार करने में भी देरी नहीं करती है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →