Advertisement

तेजस्वी यादव ने बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर उठाए नीतीश सरकार पर सवाल

तेजस्वी यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कहा कि बिहार में सरकार है कि नहीं, पहले इस पर चर्चा होनी चाहिए।

28 Dec, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
07:13 AM )
तेजस्वी यादव ने बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर उठाए नीतीश सरकार पर सवाल
बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने अभी से ही कमर कसना शुरू कर दिया है। लगभग दो दशक से बिहार के मुखिया की कुर्सी पर विराजमान नीतीश कुमार को हटाने के लिए लालू यादव के बेटे और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जुगत में लगे हुए है। यही वजह है कि कोई भी मौक़ा तेजस्वी यादव नहीं छोड़ना चाहते जिससे नीतीश कुमार की सरकार घेरा जा सके। अब तेजस्वी यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कहा कि बिहार में सरकार है कि नहीं, पहले इस पर चर्चा होनी चाहिए।  


लाठीचार्ज का ज़िक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह जनता की सरकार नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारियों की सरकार है। इस सरकार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं, क्योंकि वो होश में नहीं हैं। युवाओं पर लाठीचार्ज होता है, आंखों में आंसू होते हैं। लेकिन नीतीश कुमार को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने की हमारी गठबंधन की सरकार में हमने 5 लाख लोगों को नौकरी दी थी। युवा खुश थे, कोई पेपर लीक नहीं हुआ। यहां कार्यक्रम में महात्मा गांधी का अपमान हो रहा है। बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारी सरकार चला रहे हैं। पेपर लीक हो रहा है, लेकिन रि-एग्जाम नहीं कराया जा रहा है। हम बीपीएससी से सवाल पूछना चाहते हैं कि परीक्षा अगर रद्द की गई है तो सभी सेंटर की रद्द होनी चाहिए। युवाओं के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ हो रहा है।


छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। आज स्थिति यह हो गई है कि दसवीं की परीक्षा से लेकर बीपीएससी की परीक्षा यह लोग बिना पेपर लीक के नहीं करा पाते हैं। लोकतंत्र में नेता विपक्ष की चिट्ठी का जवाब मुख्यमंत्री को देना होता है। लेकिन, नीतीश कुमार हमारी चिट्ठी का जवाब नहीं दे रहे हैं। बिहारवासी ही नहीं, बल्कि देशवासी भी मान रहे है कि बिहार में सरकार नहीं है। प्रदेश के 20 बरस से मुख्यमंत्री छात्रों व परीक्षार्थियों को अपने अधीन पुलिस और अधिकारियों से थप्पड़ से लेकर लाठी-डंडों से पि‍टवा कर युवक-युवतियों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक पीड़ा पहुंचा रहे है।


पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर तेजस्वी ने कहा कि कल रात यह दुखद समाचार मिला। हम लोग उनके चाहने वाले थे। देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इतिहास आपको याद ही नहीं, बल्कि आपका दिवाना रहेगा सर।देश में आर्थिक सुधारों के जनक, आर्थिक बदलाव के शिल्पकार, मजबूत शख़्सियत, महान राजनेता पूर्व प्रधानमंत्री व अभिभावक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। सरदार डॉ. मनमोहन सिंह जी ने दशकों तक हमारी अर्थव्यवस्था, देश की अभूतपूर्व प्रगति और विकास की ऐतिहासिक अध्यक्षता की। उनकी बुद्धिमता, सहनशीलता, दूरदर्शिता, विनम्रता और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा। आपकी सौम्यता एवं सज्‍जनता के अलावा आपके सकारात्मक, उत्साही व प्रेरणादायी शब्द मुझे हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें