विराट कोहली के संन्यास पर तालिबान लीडर का फूटा गुस्सा, रोहित शर्मा पर भी सुना दिया अपना फैसला, किस पर फोड़ा विराट को मजबूर करने का ठीकरा, जानें
टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली के संन्यास पर अफगानिस्तान में राज कर रहे तालिबान का भी गुस्सा फूटा है. हक्कानी नेटवर्क के मुखिया अनस हक्कानी ने रोहित और कोहली के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने किसे इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है, जानें.
Follow Us:
विराट कोहली… भारतीय क्रिकेट की वो धड़कन, जिसने अपने बल्ले से करोड़ों दिलों पर राज किया है. दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले टीम इंडिया के इस स्टार का 2025 एशिया कप से बाहर होना फैन्स के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. भारत के लिए डेब्यू के बाद से ही हर फॉर्मेट में भारत की रीढ़ बने किंग कोहली अब उम्र और करियर के उस पड़ाव पर पहुंच गए हैं, जहां वो लीजेंड की श्रेणी में आ चुके हैं. कोहली एक नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड हैं, जिसका जलवा पूरी दुनिया में है. यहां तक की पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी. अपने जीवन में 37वें वसंत में प्रवेश कर चुके विराट ने पिछले साल टी 20 विश्वकप में भारत को जीत दिलाने और इसी साल मई में टेस्ट से संन्यास ले लिया. ऐसे में इस बार एशिया कप में उनकी गैर मौजूदगी फैंस को काफी खल रही है, यहां तक कि काबुल में भी.
कोहली-रोहित के संन्यास पर तालिबान नेता ने सुना दिया फैसला
आपको बताएं कि कोहली की लोकप्रियता का दायरा सिर्फ भारत या क्रिकेट के चाहने वालों तक सीमित नहीं है. उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान में सत्ता संभाल रहे तालिबान के नेता अनस हक्कानी ने भी उन्हें अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है. भारत के जाने माने पॉडकास्टर शुभांकर मिश्रा से बातचीत में हक्कानी ने कहा कि “रोहित शर्मा का टेस्ट से रिटायर होना तो सही था, उनका फैसला समझ में भी आता है, लेकिन कोहली का फैसला चौंकाने वाला है. ऐसे खिलाड़ी बहुत दुर्लभ होते हैं. मेरी ख्वाहिश है कि वो 50 साल तक खेलें.”
हक्कानी ने यहां तक दावा किया कि शायद भारतीय मीडिया के दबाव और लगातार आलोचनाओं ने कोहली को थका दिया होगा, वरना उनके पास अभी और वक्त था. उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट का उदाहरण दिया, जो अब भी सचिन तेंदुलकर के रन रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं. यह बात साफ है कि कोहली का संन्यास केवल क्रिकेट जगत ही नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी भावनाओं का तूफान है.
वनडे में अब भी खूंटा गाड़े हुए हैं किंग कोहली
हालांकि कोहली ने वनडे फॉर्मेट से अभी संन्यास नहीं लिया है. इस फॉर्मेट में वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में भी कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. भारत को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में भी उनकी बल्लेबाज़ी का अहम रोल रहा.
टीम इंडिया के सिर का ताज है कोहली!
कोहली के करियर की उपलब्धियां किसी खजाने से कम नहीं हैं. 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े खिताब उनकी झोली में हैं, यानी कि विनिंग टीम के वो हिस्सा थे. कप्तानी के दौर में उन्होंने भारत को 2017 से 2019 तक लगातार तीन बार टेस्ट में चैंपियन बनाया. क्रिकेट के इतिहास में उन्हें सचिन तेंदुलकर का असली उत्तराधिकारी माना जाता है.
आज जब कोहली मैदान पर नहीं हैं, तब उनकी कमी सबसे ज्यादा महसूस हो रही है. शायद यही वजह है कि दुनियाभर के लोग, यहां तक कि राजनीति और तालिबान से जुड़े नेता भी, उनके दीवाने निकले. विराट कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक ऐसा जुनून हैं जिसने भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी.
कौन है अनस हक्कानी?
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि अनस हक्कानी कोई छोटा-मोटा नाम नहीं है. वो तालिबान की टॉप लीडरशिप में शुमार किए जाते हैं और हक्कानी नेटवर्क के फाउंडर जलालुद्दीन हक्कानी के बेटे हैं. हक्कानी वो नाम है जिससे पूरी दुनिया खौफ खाती है, जिसके खिलाफ लड़ाई में अमेरिका ने अपनी पूरी सेना लगा दी लेकिन तालिबान को हरा नहीं पाया. वो हक्कानी जिसे अमेरिका आतंकवादी की श्रेणी में रखता था और उस पर करोड़ों डॉलर का इनाम रखा गया. अमेरिका और पाक के रिश्तों में कभी खटास आए भी तो वो भी हक्कानी नेटवर्क की मदद को लेकर ही.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें