इंतजार खत्म, दिल्ली लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा, अब NIA कोर्ट में पेशी
मुंबई 26/11 आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को 17 साल बाद अमेरिका में प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार को भारत लाया जा चुका है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षा एजेंसियों के जवान उसे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लेकर पहुंचे। इसके साथ ही अधिकारिक रूप से अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी तहव्वुर राणा को गिरफ़्तार कर लिया है।
Follow Us:
26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को 17 साल बाद अमेरिका से प्रत्यार्पित कर गुरुवार को भारत लाया जा चुका है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षा एजेंसियों के जवान उसे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लेकर पहुंचे। इसके साथ ही अधिकारिक रूप से अब NIA तहव्वुर राणा को गिरफ़्तार कर लिया है। अब एनआईए की टीम उसे दिल्ली की पटियाला हाउस स्थित NIA कोर्ट में पेश करेगी। जहां NIA राणा की न्यायिक कस्टडी की मांग करेगी, ताकि उससे पूछताछ की जा सके।
बताते चलें कि तहव्वुर राणा पिछले एक दशक से भी ज़्यादा लंबे अमय से अमेरिका की जेल में बंद था। ऐसे में भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के अथक प्रयास के चलते तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद उसे भारत लाना संभव हुआ। अगर NIA को आतंकी तहव्वुर राणा की रिमांड मिलती है तो पहले से मौजूद सबूतों जैसे ईमेल, ट्रैवल रिकॉर्ड और गवाहों के बयान के बारे में राणा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। फ़िलहाल उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल की हाई-सिक्योरिटी सेल में रखने की बात सामने आ रही है।
बता दें की मुंबई के 26/11 हमलों के जिस मामलों में राणा मुख्य साज़िशकर्ता के तौर पर आरोपी है। उस हमले में 175 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा का प्रत्यर्पण कराकर उसे दिल्ली लाने की कार्रवाई को भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें