Advertisement

दिल्ली से खदेड़ी गई कांग्रेस तो बौखला उठीं सुप्रिया श्रीनेत ! बोलीं- हम कोई NGO नहीं हैं !

सुप्रिया श्रीनेत से हाल ही में AAP की जीत को लेकर सवाल पूछा तो वो भड़क गईं। डिबेट में उन्होंने कहा कि हम कोई NGO नहीं हैं, हम एक राजनीतिक पार्टी हैं।

Author
10 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
07:31 AM )
दिल्ली से खदेड़ी गई कांग्रेस तो बौखला उठीं सुप्रिया श्रीनेत ! बोलीं- हम कोई NGO नहीं हैं !

दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों ने बीजेपी की सत्ता में वापसी करा दी है वो भी पूरे 27 साल के वनवास के बाद। हैरानी की बात ये रही कि सत्ता में वापसी करने का दम भर रही आम आदमी पार्टी के बड़े बड़े नेता भी अपनी सीट के साथ साथ अपनी साख नहीं बचा पाये। इनमें ख़ुद अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल रहा। जी हां, नई दिल्ली से चुनावी मैदान उतरे पूर्व मुख्यमंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाये। यहां से बीजेपी के फायरब्रांड नेता प्रवेश वर्मा ने बाज़ी मार ली।

दूसरी तरफ़ पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा से चुनाव हार गये। सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन मतलब जितने भी बड़े बड़े चेहरे मैदान में थे AAP के वो सभी चेहरे हार गये। हां, आतिशी कालकाजी से अपनी चुनावी साख बचाने में कामयाब हुई हैं। जीत के बाद आतिशी का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डांस करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

आप सत्ता से बाहर हुआ, बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस की वजह से AAP को नुक़सान हुआ, शायद मिलकर चुनाव लड़ा गया होता तो AAP को फ़ायदा हो सकता था, बस यही बात एक लाइव डिबेट में एंकर की तरफ़ से कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से पूछ ली गई। सवाल सुनकर सुप्रिया ग़ुस्से से तमतमा गईं और उन्होंने जवाब देते हुए कहा-  आम आदमी पार्टी को जिताने का ठीकरा हमने नहीं उठाया है। आम आदमी पार्टी को जिताना हमारा ज़िम्मेदारी नहीं है। हम कोई NGO नहीं हैं। हम एक राजनीतिक पार्टी हैं। हमनें आंकलन किया और हमें लगा कि हमारी सियासी ज़मीन है और हमें अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहते थे। वो कुछ भी कहें उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि हमने एक स्पिरिटेड कैंपेन किया। AAP अपनी विफलताओं की वजह से हारी है।

सुप्रिया ने अपने इसी बयान को शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा- आम आदमी पार्टी को जिताने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है…हम एक पोलिटिकल पार्टी हैं NGO नहीं….सुप्रिया के इस बयान पर सोशल मीडिया यूज़र ने मज़े ले लिये और दिल्ली में बुरी तरह से मिली हार का ज़िक्र करते हुए लिखा- कांग्रेस बेचारी अपनी जमानत भी नहीं बचा पायी, राहुल गाँधी जी आपको और आपकी प्रवक्ताओं को बहुत बहुत बधाई….एक और यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा- आप लोग खुद जीतने की भी जिम्मेदारी नहीं उठा सकते - सन्यास ले लीजिये  - कुम्भ अभी शेष अखाड़ा बना लेते हैं।

दिल्ली में मिली हार पर मंथन करने के बजाये BJP की जीत से चिढ़ी सुप्रिया श्रीनेत AAP पर बरसती हुई नजर आई हैं और उनके बयान पर कैसी कैसी प्रतिक्रियायें आई हैं वो आपने देखा

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें