Advertisement

कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके, बांग्लादेश में 5.7 की तीव्रता का भूकंप

कोलकाता और उसके आस-पास के कई जिलों में शुक्रवार (21 नवंबर) सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए. बांग्लादेश में शुक्रवार (21 नवंबर) सुबह 5.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया है.

21 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:13 PM )
कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के तेज झटके, बांग्लादेश में 5.7 की तीव्रता का भूकंप

कोलकाता और उसके आसपास के कई जिलों में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक आए इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग घरों, दफ्तरों व इमारतों से बाहर निकल आए.

भूकंप सुबह करीब 10:08 से 10:10 बजे के बीच कुछ सेकंड तक महसूस किया गया. झटकों का असर कोलकाता, मालदा, नादिया, कूच बिहार सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में देखने को मिला.

बांग्लादेश में था भूकंप का केंद्र

US जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास स्थित घोरासल इलाके में था. इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर बताई गई.

USGS ने यह भी पुष्टि की कि पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भी झटके दर्ज किए गए.

IMD और NCS की पुष्टि

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश के नरसिंगडी जिले में 5.7 तीव्रता का भूकंप सुबह 10:08 बजे आया, जिसका केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप का प्रभाव दक्षिण बंगाल के बड़े हिस्से में महसूस किया गया.

20 सेकंड तक हिलती रही धरती

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शुक्रवार सुबह पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आए दो मीडियम-इंटेंसिटी वाले भूकंप के बाद आया है. भूकंप ने दक्षिण बंगाल के एक बड़े इलाके को हिला दिया. झटके सुबह 10:10 बजे महसूस किए गए. यह लगभग 20 सेकंड तक रहे.

किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं

यह भी पढ़ें

अब तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान या घायल होने की कोई सूचना नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें