Afghanistan में महसूस किए गए भूकंप के तेज़ झटके, Delhi/NCR तक दिखा असर
अफगानिस्तान में आज सुबह एक शक्तिशाली भूकंप आया जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 मापी गई।
Follow Us:
Afghanistan Earthquake : अफगानिस्तान में महसूस किए गए तेज़ भूकंप के झटके जो इतने तेज थे कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई। 255 km धरती की गहराई में दर्ज किया गया यह भूकंप काबुल से कुछ ही दूरी पर आया था। अफगानिस्तान के समय के हिसाब से भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया।
भूकंप के झटके आने के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ इमारतों में दरारें आ गईं। हालांकि, अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अफगानिस्तान में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है। यह क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। दो हफ्ते पहले भी यहाँ भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 4.8 थी। साल 2023 में भी अफगानिस्तान में भूकंप ने तबाही मचाई थी जिसमें हज़ारों लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई थी।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement