Advertisement

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का सख्त संदेश, अपराधियों को बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी, कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराधियों को सीधी चेतावनी दी है कि अब कानून तोड़ने वालों पर सरकार सख्ती से बुलडोजर कार्रवाई करेगी. उन्होंने साफ कहा कि हरियाणा को “Zero Crime State” बनाने की दिशा में कोई समझौता नहीं होगा. लेकिन सवाल यही है कि क्या यह बुलडोजर एक्शन सचमुच अपराधियों की कमर तोड़ पाएगा, या फिर यह सिर्फ एक और राजनीतिक घोषणा बनकर रह जाएगा? असली तस्वीर तो आने वाले वक्त में ही साफ होगा..

16 Aug, 2025
( Updated: 16 Aug, 2025
09:28 PM )
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का सख्त संदेश, अपराधियों को बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी, कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट इशारा दिया कि राज्य में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई का विकल्प भी अपनाया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन किए बिना कार्रवाई पर ज़ोर दिया, जिससे संदेश मिलता है कि अपराध के खिलाफ सरकार “शून्य सहनशीलता” की नीति अपनाएगी.

कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि अपराधियों को पकड़ने में पीछे न हटें. एक उच्चस्तरीय बैठक में सैनी ने कहा, “हम हरियाणा पुलिस को यह संदेश देना चाहते हैं कि कानून तोड़ने वालों के लिए जगह नहीं रहेगी,” और पुलिस को अभियान चलाने के लिए आवश्यक संसाधन देने का आश्वासन दिया.

‘शून्य अपराध’ का लक्ष्य

सैनी ने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य हरियाणा को एक “जीरो-क्राइम स्टेट” बनाना है. इसके तहत उन्होंने परिवारों को शामिल करने वाले अपराधियों के साथ ही पूर्व में दंडित अपराधियों को मिलने वाले सरकारी लाभ रोकने, CCTV निगरानी बढ़ाने और युवा एवं साइबर अपराधों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

केंद्र सरकार से समन्वय

सैनी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पुलिस तैयारियों, नई आपराधिक कानूनों की तैयारी और आगामी परीक्षाओं जैसे CET का आयोजन सुनिश्चित करने पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही पुलिस भर्ती और विकास योजनाओं को आगे बढ़ाएगी.

विपक्ष ने उठाए सवाल 

वहीं विपक्ष ने इस कार्रवाई की राजनीति पर सवाल उठाए हैं. पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने हाल ही में कहा कि हरियाणा अब अपराधियों का अड्डा बन गया है, और सरकार ने कानून-व्यवस्था पर काबू नहीं पाया. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि राज्य में 80 से अधिक अपराधी गिरोह सक्रिय हैं और बुलडोजर की सख्त चेतावनी से समस्या का स्थायी निवारण नहीं होगा.

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराधियों को बुलडोजर कार्रवाई की सीधी चेतावनी देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार अपराध नियंत्रण में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. “जीरो-क्राइम हरियाणा” का विजन उनकी प्राथमिकता रहा है—चाहे वह पुलिस ऑपरेशन हो, कानूनी सुधार, या सार्वजनिक सुरक्षा उपाय. परंतु, राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से इसका असर और विवाद अब भी जारी है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें